43 दिन में दूसरी बार जली अंडरग्राउंड केबल, बड़ा हादसा टला
Pandhurna News : पांढुर्णा। वरुड़ रेलवे फाटक के पास जब एयरटेल कंपनी का ऑप्टिकल फाइबर डालने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी, तभी वहां कट लगने से बिजली के अंडरग्राउंड 11 केवी की लाइन आग लग गई।
इससे 11 खोली इलाके की बिजली बंद हो गई।
घटना सोमवार शाम की है।

आग लगते ही खुदाई कर रहे कर्मचारी ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन लेकर भाग गए।
इसकी जानकारी जब बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर रविनंदन बाबू को लगी तो उन्होंने कर्मचारियों के साथ करीब 10 किलोमीटर तक उनका पीछा किया और बनगांव के पास ट्रैक्टर को रोका, लेकिन तब तक कर्मचारी भाग गए थे।
जूनियर इंजीनियर ने बताया कि 16 सितंबर को भी वरुड़ रेलवे फाटक के पास ही इसी ठेकेदार के कर्मचारियों ने 33 केवी बिजली के अंडर ग्राउंड केबल को डैमेज कर दिया था।
उस दिन भी वायर जल गए थे, तब ठेकेदार को 7 लाख रुपए जुर्माने का नोटिस दिया गया था, लेकिन उसने राशि जमा करने से इनकार कर दिया था।
अब फिर से उसने वायर को डैमेज कर दिया।
कहीं भी खोद रहे सड़क
इसी दौरान वरूड रोड पर एचके जिनिंग के सामने भी कंपनी का केबल तीन से चार दिनों तक सड़क पर पड़ा रहा।
कंपनी के मजदूरों ने जगह-जगह गड्ढों व पाइप लाइन और पटरी भी खोद दी इससे सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई है।
नगर पालिका द्वारा सम्पूर्ण नगर में बिछाई पाइप लाइन होने से केबल कम्पनी के ठेकेदार की लापरवाही से जहां केबल डलवाया गया,
उन स्थानों पर भी अनेक स्थानों पर पाइप लाइन फूटने से लाखों लीटर पानी का नुकसान होने के साथ नगर पालिका कर्मचारियों को परेशान होना पड़ रहा है।
पहले भी दर्ज हुई एफआईआर
कम्पनी के केबल ठेकेदार द्वारा एक माह पूर्व बिजली के भूमिगत केबल को क्षति पहुंचाने से एमपीईबी विभाग द्वारा ठेकेदार के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज कर एमपीईबी विभाग द्वारा ठेकेदार पर जुर्माना भी लगाया गया था।

उसके बाद भी एक माह बाद पुन: अंडर ग्राउंड एलटी बिजली का केबल शॉट कर दिया।
घटना में खुदाई करने वाले मजदूर बाल बाल बचे।
क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद होने से जनता को जरूर परेशान होना पड़ा, जिससे नाराज होकर जनता द्वारा हंगामा भी किया।
Read More…Chhindwara News : जैविक खेती देखने किसान के खेत पहुंचे सांसद
Read More…Chhindwara News : 10 हजार चाहिए तुमको…? रुको कार्रवाई करवाता हूं…