संदीप मोहोड़ ने स्वालंबन केन्द्र निर्माण के लिए दी राशि
Pandhurna News : सौंसर। जिला पंचायत सदस्य संदीप मोहोड़ ने बतौर जनप्रतिनिधि महिला उत्थान के लिए अपवाद स्वरूप उदाहरण प्रस्तुत किया है।
उन्होने जिला पंचायत सदस्य के रूप में मिलने वाले मानदेय को महिला उत्थान के लिये समर्पित कर दिया है।

पिछले दिनों ग्राम पंधराखेडी में संदीप मोहोड ने बतौर जिला पंचायत सदस्य मिलने वाले 30 माह का मानदेय के लगभग चार लाख रूपए गायत्री प्रज्ञापीठ पंधराखेड़ी में महिला स्वालंबन केन्द्र के निर्माण के लिए समर्पित कर दिए।
उन्होने स्वावलंबन केंद्र निर्माण का विधिवत पूजन कर भूमिपूजन किया।
मां गायत्री की पूजा पश्चात श्री मोहोड़ ने कहा कि, लंबे समय से गायत्री साधकों द्वारा स्वालंबन केन्द्र हेतु सहयोग राशि की मांग की जा रही थी।
इसके लिए उन्हें आश्वस्त किया था कि वे जिला पंचायत सदस्य के रूप में मिलने वाले मानदेय को इस पुनीत कार्य के लिए समर्पित कर देंगे।

इसके लिए गायत्री प्रज्ञापीठ परिवार द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रबंध ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ सौंसर के किशोर किनकर, पूर्व कार्यवाहक प्रज्ञापीठ अनिल गोरे, जनपद सदस्य रत्नमाला पराडकर, सरपंच रजनी पराडकर, अनिल पराडकर,
उपसरपंच आशीष पराडकर, गोलू पराडकर, धनराज हिंगवे, पवन हिंगवे, दिलीप गोरे, हितेन्द्र पराडकर, राजु पराडकर, दिलीप पराडकर, रेखा पराडकर सहित बडी संख्या में गायत्री साधक साधिकाएं उपस्थित थे।
इसके पश्चात श्री मोहोड ने ग्राम के दुर्गा पंडालों में दर्शन किये।
Read More…Chhindwara News : हर घर दिवाली अभियान : अनुपयोगी वस्तुओं को आनंदम केन्द्र में छोड़ें
Read More…Chhindwara News : खींचतान से ज्यादा चर्चा में रही ये तस्वीर