Chhindwara News : हर घर दिवाली अभियान : अनुपयोगी वस्तुओं को आनंदम केन्द्र में छोड़ें

…ताकि कोई और भी दीपावली मना सके

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। दीपावली का पर्व निकट है।

भारतीय समाज में यह आनंद व समृद्धि का त्यौहार माना जाता है, जहां हर कोई अपने सामर्थ्य अनुसार इस पर्व को मनाता है।

इसी के साथ यह भी सच्चाई है कि अभी भी हमारे समाज में अनेक परिवार ऐसे हैं, जिनके पास इस समृद्धि के पर्व पर कुछ भी नया करने या उत्साह से मनाने के लिये आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाता है।

राज्य आनंद संस्थान अपने कार्यक्रमों में मदद को प्रोत्साहित करता है, जिसमें हम अपनी आवश्यकता से अधिक वस्तुओं को दूसरों के उपयोग करने के लिये दे देते हैं।

दीपावली का पर्व मदद की अवधारणा को अपनाने का एक बेहतर अवसर प्रदान करता है। इस संदर्भ में हर घर दिवाली अभियान का संचालन किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत आनंदकों के सहयोग से नगर में लोगों से संपर्क कर उनसे आग्रह किया जाएगा कि वे शहरों के संसाधन विहीन बस्तियों में रहने वाले घरों में भी दीपावली का पर्व अच्छे से मने, इसके लिए उन्हें अपने घरों या अन्य स्रोत से अतिरिक्त सामग्री प्रदान करें।

अतिरिक्त कलेक्टर केसी बोपचे ने इस संदर्भ में बताया कि दीपावली के पूर्व हम सब अपने घरों की सफाई करते है, जिस दौरान ऐसी अनेक वस्तुएं मिलती है, जो हमारे उपयोग में नहीं आ रही है, किंतु अन्य के लिए उपयोगी हो सकती है।

ऐसी वस्तुओं को अपने निकट के आनंदम केन्द्र (नेकी की दीवार) में छोडऩे का नागरिकों एवं संगठनों से अनुरोध करें, जिससे वह वस्तु, कोई जरूरतमंद हो, तो वह वहीं से ले सके।

इस अभियान को व्यवस्थित स्वरूप देने के लिए दीपावली तक एक माह के लिये अतिरिक्त कलेक्टर श्री बोपचे ने पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, नगरपालिक निगम आयुक्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद को आवश्यक कार्यवाही के लिये अपने विभागों से कुछ कर्मचारियों को नियुक्त कर कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा को सूचित करने के निर्देश दिये हैं।

Read More…Chhindwara News : खींचतान से ज्यादा चर्चा में रही ये तस्वीर

Read More…Chhindwara News : मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करें : सांसद

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *