नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे 1456 मरीजों में से 22 को किया रेफर
Pandhurna News : पांढुर्णा। 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य की श्रृंखला में सोमवार को पांढुर्णा नगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपचार करने के लिए 1456 मरीजों ने पंजीयन कराया।
इनमें से 1434 मरीज का उपचार कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई।
22 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
स्वस्थ शिविर में पहुंचे सांसद ने मरीजों के इलाज को लेकर शिविर में उपस्थित चिकित्सकों से चर्चा की।
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई आयुष्मान भारत योजना से लोगों को 5 लाख तक का इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है।
दुनिया की सबसे बड़ी आयुष्मान योजना के 5 वर्ष पूर्ण हो गए हैं।
सांसद श्री साहू ने कहा कि जिले की जनता ने मुझे सांसद के रूप में जो जिम्मेदारी सौंपी है मेरा फर्ज है कि में उस जिम्मेदारी को निभाऊं और उनकी समस्या को दूर करूं।
इसीलिए मैंने सभी सामाजिक संगठनों के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाकर जनता की सेवा करने का काम शुरू किया है।
इस शिविर में हमारे आदिवासी, अनुसूचित जाति सहित सभी वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।
बगैर इलाज का कोई न रहे इसलिए हर व्यक्ति का स्वास्थ्य शिविर में इलाज किया जा रहा है।
शिविर के उद्घाटन में पूर्व विधायक मारोतराव खवसे, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र परमार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्णा हरजानी, प्रभुनारायण नेमा,
नगरपालिका के अध्यक्ष संदीप घाटोडे, नगर मंडल अध्यक्ष नरेश कलंबे, राहुल मोहोड़, नीरज भारद्वाज, डॉक्टर हितेश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Read More…Chhindwara News : ‘रिश्तेदारी’ के चक्कर में सरकारी नियमों का ‘गला घोट’ रहे जिम्मेदार!
Read More…Mandideep News : विद्याार्थियों को बताया लक्ष्य निर्धारण