जाम और सर्पा नदी की घटना, किसान की तलाश जारी
Pandurna News : पांढुर्णा। जाम और सर्पा नदी में बहे कोटवार और एक महिला का शव मिल गया है।
किसान के शव की तलाश की जा रही है।
मोहगांव के पास से गुजरने वाली सर्पा और जाम नदी में सोमवार को 2 लोगों के शव मिले है।
रविवार को नदी में डूबे कोटवार की लाश सर्पा नदी में मिली है।
वहीं एक महिला का शव भी मिला है।
रविवार शाम को जाम नदी में डूबे किसान की तलाश लगातार जारी है।
मामले में दो लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट मोहगांव थाने में दर्ज की गई है।
एक महिला का कोई पता नहीं चल पाया है।
जिले के ग्राम मोहगांव के कोटवार श्रीकृष्णा गजभिए घर से रविवार की सुबह शौच करने जाने की बात कहकर निकला था।
लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा।
इसके बाद उसके बेटे विशाल ने जब सर्पा नदी किनारे तलाश की तो उनकी चप्पल मिली।
सोमवार सुबह खोजबीन के बाद कोटवार का शव मिला।
मोहगांव से 7 किलोमीटर दूर जाम नदी के पास एक महिला का शव मिला है।
उक्त महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
ग्राम सावंगी निवासी किसान राजाराम धुर्वे रविवार शाम को खेत से घर वापस आते समय जाम नदी में बह गया।
किसान के बेटे ने बताया कि अनुसार खेत से घर वापस आते समय जाम नदी पार करनी पड़ती है।
बेटे नदी में उसका पिता के बहने की आशंका जताई है जिसकी खोजबीन जारी है।
मोहगांव थाने के एएसआई कैलाश पवार ने बताया कि कोटवार की लाश नदी में मिली है।
जाम नदी में बहे किसान की तलाश की जा रही है।
इसी प्रकार महिला की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे है।
Read More…Chhindwara News : कुएं में उतराती मिली युवती की लाश
Read More…Chhindwara News : रेलवे ट्रैक पर पकड़ाए फव्वारा चौक हत्याकांड के आरोपी
One thought on “Pandurna News : नदी में बहे कोटवार और महिला का शव मिला”