Gotmar Mela News : गोटमार मेले की तैयारी शुरू

जाम नदी के दोनों किनारों पर चलाया सफाई अभियान

News : पांढुर्णा। पांढुर्णा का विश्व प्रसिद्ध मेला गोटमार के आयोजन को लेकर नगरीय निकाय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

3 सितंबर को पांढुर्णा में गोटमार मेले का आयोजन होना है।

रविवार को नगर पालिका कर्मियों ने गोटमार पुलिया पर जाम नदी के दोनों ओर अभियान चलाकर सफाई की।

राम धक्का स्थल और चंडी माता मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।

गौरतलब है कि पांढुर्णा जिला मुख्यालय पर बीते कई सालों से गोटामार मेले का आयोजन होता है।

इसमें दो गांव पांढुर्णा और सांवरगांव के लोग एक-दूसरे पर पत्थर बरसाते हैं।

शहर के लक्ष्मी स्मृति भवन और कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर अजय देव शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने शांति समिति की बैठक ली थी।

बैठक के दौरान वक्ताओं ने शराब और गोफन पर प्रबंध लगाने, ट्रैफिक व्यवस्था, जाम नदी में झंडा स्थापित करने, एंबुलेंस की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की।

पुलिस और चिकेत्सा ने भी अपने-अपने स्तर पर मेले में व्यवस्थाएं बनाना शुरू कर दिया है।

Read More…Chhindwara News : खंभे से गिरे युवक की मौत

Read More…Chhindwara News : एसपी ने दिया दखल तब दर्ज हुआ मामला

Spread The News

2 thoughts on “Gotmar Mela News : गोटमार मेले की तैयारी शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *