Pandurna News : मोहि घाट पर क्यों होते हैं हादसे, जांच करेगा तकनीकी दल

कलेक्टर की बनाई 4 सदस्यीय टीम

Pandurna News : पांढुर्णा। मोहि घाट पर सड़क हादसे क्यों होते हैं, इसके क्या कारण हैं जैसे सवालों के जवाब अब तकनीकी दल ढूंढेगा।

कलेक्टर अजय देव शर्मा ने इसके लिए एक दल का गठन किया है।

ये हादसों को रोकने के लिए प्रयास करेगा।

इसमें 4 विभाग के अधिकारियों को शामिल किया है, जो लगातार हो रहे हादसों की मुख्य वजह का पता लगाएंगे और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास करेंगे।

ताकि भविष्य में ऐसी बड़ी घटना दोबारा न हो सके।

तकनीकी दल में कलेक्टर अजय देव शर्मा ने ग्रामीण सड़क विभाग के महाप्रबंधक,

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालक यंत्री, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के परियोजना निदेशक और क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारियों को शामिल किया है।

सभी अधिकारी मोहि घाट में हो रहे हादसों की जांच करेंगे।

Read More…Pandurna News : नदी में बहे कोटवार और महिला का शव मिला

Read More…Chhindwara News : कुएं में उतराती मिली युवती की लाश

Spread The News

One thought on “Pandurna News : मोहि घाट पर क्यों होते हैं हादसे, जांच करेगा तकनीकी दल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *