मैदान, सड़क और रहवासी क्षेत्रों में शराबियों की धमाचौकड़ी पर नहीं नकेल
Public Problem : छिंदवाड़ा। सरकार ने जबसे शराब अहातों को बंद किया है तबसे कई क्षेत्रों में
शहरवासियों की ‘शांति भंग’ हो गई है। शराबियों को शराब पीने का स्थान न मिल पाने के कारण वे
खेल मैदान, पार्क और यहां तक कि कालोनियों की सड़कों पर भी खुलेआम शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं।
हालात ये हैं कि रहवासी क्षेत्रों में इन शराबियों के कारण आम जनता का जीना दूभर हो गया है।
इसके ठीक विपरीत जिम्मेदार ए.सी. कमरों में बैठकर सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा करने से नहीं चूकते।
स्पष्ट नजर आ रहा है कि शहर में मौजूद शराब दुकानों के आसपास बने अवैध अहाते और
चखने की दुकानों पर नशे में झूमते शराबियों को कानून का खौफ ही नहीं है।

ताजा मामला परासिया रोड स्थित आदर्श नगर शराब दुकान का है।
शराबी यहां से शराब खरीदते हैं फिर शराब दुकान के ठीक सामने अवैध रूप से रखी गई गुमठी से चखना लेते हैं
और कालोनी की मुख्य सड़क पर पेड़ों की नीचे ‘ओपन अहाते’ में सुरूर का आनंद लेते हैं।
इस कारण यहां दिन में कई बार विवाद की स्थिति बनती है। कालोनी के निवासी और शराबियों के बीच
आए दिन विवाद हो रहे हैं। परिस्थितियों पर गौर किया जाए तो कहा जा सकता है कि यहां किसी भी
दिन कोई बड़ा विवाद हो सकता है। कालोनी की मुख्य सड़क पर देर रात तक शराबी हुड़दंग करते हैं।
अब हालात ये हैं कि शराबियों की फब्तियों से परेशान महिलाओं ने इस मार्ग से अकेले आवाजाही भी बंद कर दी है।

Read More…Influence : सड़क पर बना दिया स्टेज, पुलिस ने हटवाया