अस्पताल मार्ग पर स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां
Public Problem : जुन्नारदेव। जुन्नारदेव मेें वार्ड नं. 10 पंचशील मार्ग स्थित सिविल अस्पताल
एवं सब्जी मंडी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे लाखों रुपए की लागत से बनी नाली में
भारी मात्रा में मिट्टी और कचरा जमा होने से स्थानीय निवासियों और अस्पताल आने-जाने वाले
लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
नाली पूरी तरह से अवरुद्ध होने के कारण स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
यह नाली, जो अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थान की ओर जाती है, लंबे समय से
सफाई के अभाव में मिट्टी और मलबे से अटी पड़ी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून के दौरान यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है,
जब नाली का पानी सड़कों पर फैल जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
जलभराव और बीमारियों का खतरा
स्थानीय निवासी राजेश कैथवास ने बताया कि बारिश होते ही सड़क पर पानी भर जाता है।
अस्पताल तक पहुंचने में बहुत दिक्कत होती है, खासकर बुजुर्गों और मरीजों को।
यह नाली हमेशा कचरे और मिट्टी से भरी रहती है, जिससे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है।
यह जमा हुआ पानी और कचरा बीमारियों को न्योता दे रहा है।
जलभराव के कारण मलेरिया, डेंगू और अन्य जलजनित बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है, जो कि
अस्पताल के पास की स्थिति को देखते हुए और भी चिंताजनक है।
बदबू और गंदगी के कारण आसपास का वातावरण भी दूषित हो रहा है।
जुन्नारदेव नगर पालिक की अनदेखी पर सवाल?
नागरिकों ने इस संबंध में कई बार स्थानीय नगर पालिका अधिकारी और स्वच्छता अभियान के
नोडल अधिकारी से भी शिकायतें की हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान के रास्ते पर इस तरह की लापरवाही जुन्नारदेव नगर पालिक की
कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाती है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका को इस ओर
तत्काल ध्यान देना चाहिए और नाली की नियमित सफाई किया जाना चाहिए।
Read More…BJP MP President : बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष