नाबालिग और वृद्धा के सहारे तथाकथित किराना दुकान से चल रहा गोरखधंधा
Racketeering : छिंदवाड़ा। रोहना में पिछले दिनों शराब दुकान को लेकर हुए विवाद के बाद यह दावा किया जा रहा था
कि रोहना गांव अब शराब विक्रय मुक्त हो गया है। यहां शराब का विक्रय न किया जा रहा है न करने दिया जाएगा।
लेकिन ये सभी दावे उस वक्त फेल होते नजर आए जब अक्षर भास्कर डिजिटल के कैमरे में
रोहना की उसी दुकान से शराब बेचते वीडियो कैद हो गया जिसमें कभी रातों-रात किराना दुकान खोल दी गई थी।
दरअसल, शराब ठेकेदारों के आपसी विवाद के चलते अप्रैल 2025 से नए शराब ठेकेदार को
पुरानी दुकान में कारोबार जारी रखने से ग्रामीणों से मना कर दिया।

इसके पीछे तर्क दिया गया कि शराब दुकान स्कूल के करीब है जो कि शासन के नियमों विरुद्ध है।
इसके बाद अचानक एक रात में ही इस पुरानी शराब दुकान में किराना दुकान खोल दी गई।
इसे लेकर काफी बवाल हो गया और ठेकेदार को कलेक्टर ने रोहना से बाहर ग्राम थुनिया क्षेत्र में
शराब दुकान संचालित करने का आदेश करना पड़ा। हालांकि बाद में न्यायालय ने ठेकेदार को रोहना में
दुकान संचालित करने का आदेश दिया। न्यायालय के इस आदेश के बाद थुनिया में संचालित शराब दुकान को
सील कर दिया गया। इसके बाद से क्षेत्र में लगातार अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।
रोहना में स्कूल के पास ही स्थित पुरानी शराब दुकान से अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है।
हर ब्रांड उपलब्ध…!
इस अवैध शराब दुकान से हर ब्रांड की शराब का विक्रय किया जा रहा है। बीयर से लेकर महंगे ब्रांड भी यहां उपलब्ध हैं।
इतना ही नहीं इस अवैध शराब दुकान से शराब के साथ पानी, डिस्पोजल, और चखना खरीदने के बाद
शौकीन आसपास पड़ी पुरानी गुमठियों की आड़ लेकर पी भी सकते हैं।
नाबालिग और वृद्धा को बैठाया…!
रोहना ग्राम में संचालित इस अवैध शराब विक्रय केंद्र एवं तथाकथित किराना दुकान पर एक नाबालिग किशोर
और वृद्धा को बैठाया गया है। ग्राहक के पहुंचते ही नाबालिग का पहला सवाल होता है- क्या चाहिए,
फिर ग्राहक के बताए अनुसार शराब ब्रांड निकालकर सामने रख दिए जाते हैं।
दुकान में बड़ा फ्रीजर भी है जिसमें अलग-अलग तरह की बीयर ‘भयंकर’ ठंडी करके बेची जाती है।
Read More…Question : आइडियल कंस्ट्रक्शन पर क्यों मेहरबान निगम ?
Read More…Public Problem : चंद घंटों की बारिश ने उधेड़कर रख दी सड़क!