ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की जांच के बाद उजागर हुआ मामला
Ramakona News : रामाकोना। पांढुर्णा जिले की जनपद पंचायत सौंसर के अंतर्गत आने वाली जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रामाकोना की जांच पूर्ण हो गई है।
सरपंच श्वेता गगन गोहेल द्वारा सरपंच पद पर रहते हुए गंभीर लापरवाही बरतते हुए शासकीय राशि का दुरुपयोग कर भारी भ्रष्टाचार जांच में सामने आया है।
सरपंच श्वेता गगन गोहेल के द्वारा वित्तीय अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही पाई गई एवं उनके द्वारा लगाए गए 10 लाख 45 हजार 653 रुपए के बिल फर्जी पाए गए।
इसकी वसूली अब सरपंच सचिव से की जा सकती है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सौंसर द्वारा जांच प्रतिवेदन पांढुर्णा कलेक्टर की ओर प्रेषित कर दिया गया है।
अब आगे की कार्रवाई कलेक्टर करेंगे।
गौरतलब है कि रामाकोना पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत पांढुर्णा कलेक्टर के समक्ष की गई थी।
ग्राम के उपसरपंच संतोष चौधरी एवं अन्य पंचों द्वारा जनसुनवाई में 25 जून २०24 को उक्त शिकायत की थी।
पांढुर्णा कलेक्टर द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीईओ जनपद पंचायत सौंसर को जांच के आदेश दिए गए थे।
पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए दल गठित किया गया जिसने 45 बिंदुओं पर जांच की।
इस जांच दल में प्रभारी के रूप में सुभाष ठाकरे खंड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत सौंसर, कार्तिक पटेल जनपद पंचायत सौंसर,
छत्रपति कबडाते जनपद पंचायत सौंसर, उमाजी पांडे, पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत सौंसर शामिल रहे।
Mandideep News : जनपद पंचायत सीईओ ने की समस्याओं पर सुनवाई
Read More…Chhindwara News : सांसद खुद पूछ रहे समस्याएं, अधिकतर का मौके पर हल