निगम को पत्र लिखकर जनसेवा हिताय ने की कार्रवाई की मांग
अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। जन सेवा हिताय संगठन ने शहर की बड़ी समस्या की ओर नगर निगम का ध्यान आकर्षित किया है। यह समस्या है आवारा श्वानों की। सड़क पर घूम रहे आवारा श्वानों से शहरवासी खासे परेशान हैं।
जनसेवा हिताय संगठन ने इस संबंध में निगम को पत्र लिखकर समस्या का समाधान किए जाने की दिशा में त्वरित कदम उठाने की मांग की है। पत्र में संगठन की अध्यक्ष हर्षा बनोदे ने बताया है कि छिंदवाडा के वार्ड क्रमांक 45 भायदे कॉलोनी, लोनिया करबल में सड़क पर आवारा श्वानों की भरमार है।
गलियों में आवारा श्वान घूमते हुए आने जाने वाले लोगों की ओर झपटते है और मार्ग से गुजरने वाली गाडियों के पीछे भागते है जिससे कि किसी बड़ी दुर्घटना के होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। गौरतलब है कि आवारा श्वानों की वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जन सेवा हिताय संगठन की अध्यक्ष हर्षा बनोदे ने बताया कि सड़क पर घूम रहे श्वानों की संख्या में दिन ब दिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।
विगत लंबे समय से वार्डवासी इस समस्या से परेशान हैं। न तो वार्ड के प्रभारी और न ही प्रशासन के अन्य अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे है। उन्होने बताया कि निगम ने बीते वर्ष आवारा श्वानों की नसबंदी के लिए कार्रवाई भी शुरू की थी लेकिन वह भी फाइलों में दबकर रह गई है।