RSS News : संघ का मध्य क्षेत्र करेगा प्रदेश में सत्ता और संगठन की मॉनीटरिंग

संघ और सरकार के बीच क्षेत्र कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर देखेंगे समन्वय का काम

RSS News : भोपाल। इस वक्त मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार लोकसभा की सभी 29 सीटें जीतकर उत्साह से लबरेज हैं।

ऐसे में सत्ता और संगठन में ‘अहम्’ का भाव न आ जाए और किसी प्रकार के टकराव की स्थिति न बने इसलिए आरएसएस दोनों के बीच समन्वय में किसी प्रकार की कमी नहीं चाहता।

सूत्र बताते हैं कि मप्र में सत्ता और संगठन को संघ का मध्य क्षेत्र मुख्यालय मॉनिटरिंग करेगा।

इस संदर्भ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सभी मंत्रीमंडल के सदस्यों से कहा है कि वह नियमित तौर पर मध्य क्षेत्र के मुख्यालय समिधा कार्यालय के संपर्क में रहें।

संघ और भाजपा सरकार के बीच समन्वय का काम क्षेत्र कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर देखेंगे।

इंदौर में संघ के मंथन में इस पर लगभग मोहर लग गई है।

भाजपा को राजनीतिक रूप से मजबूत करने में आरएसएस की भूमिका हमेशा से ही अहम रही है।

Read More… Chhindwara News : ‘विवादित’ कर्मचारी को रिलीव नहीं कर रहा सामाजिक न्याय विभाग!

ऐसे में लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से देशभर में इन दिनों आरएसएस की बैठकों का दौर चल रहा है।

जुलाई और अगस्त महीने में संघ के सभी 11 क्षेत्रों और 46 प्रांतों में समन्वय बैठकें या तो हो चुकी हैं या हो रही हैं।

अब आज 01 अगस्त से इंदौर में बैठक हो रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले और सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल अखिल भारतीय संपर्क विभाग की चार दिन की बैठक के लिए इंदौर में हैं।

दत्तात्रेय होसबले संपर्क विभाग की बैठक के अलावा मालवा प्रांत की बौद्धिक विभाग की बैठक में भी शामिल होंगे।

Read More… Water Problem : ‘लड़कों की शादी नहीं हो रही क्योंकि यहां पानी की समस्या’

यह बैठक तीन और चार अगस्त को इंदौर में हो रही है।

संपर्क विभाग की इस राष्ट्रीय बैठक में अखिल भारतीय संपर्क विभाग के 200 से अधिक पदाधिकारी चार दिन तक अलग-अलग मुद्दों पर मंथन करेंगे।

बैठक कितनी महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल पूरे समय मौजूद रहेंगे।

संघ के पदाधिकारियों की पदस्थापना भाजपा में

आज 1 अगस्त से इंदौर में संघ के अखिल भारतीय संपर्क विभाग की चार दिन की बैठकें चल रही हैं। बैठक में मप्र सहित देशभर में सत्ता और संगठन की निगरानी के लिए तंत्र बनाया जाएगा। इसके तहत संघ के पदाधिकारियों की पदस्थापना भाजपा में की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने प्रदेश संगठन महामंत्री पद के लिए कुछ तेज तर्रार प्रचारकों की मांग की है।

Spread The News

One thought on “RSS News : संघ का मध्य क्षेत्र करेगा प्रदेश में सत्ता और संगठन की मॉनीटरिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *