घटिया खाने की फूड डिपार्टमेंट कभी नहीं करता जांच
Rudeness : छिंदवाड़ा। जिला मुख्यालय पर एक ऐसा होटल है जो रंगदारी की बदौलत ही चल रहा है।
इसका नाम है होटल मालवा…जो मानसरोवर काम्पलेक्स के सामने स्थित है।
यहां गंदी परिस्थितियों में पकाया भोजन न सिर्फ ग्राहकों को परोसा जा रहा है बल्कि
यहां के वेटरों का व्यवहार भी बड़ा गजब का है। जब आप यहां पहुंचे और वेटर आपसे बद्तमीजी करे तो
आप होटल संचालक से शिकायत करेंगे लेकिन होटल संचालक भी वेटर का साथ देते नजर आएंगे।
बहरहाल विषय ये है कि इस होटल की जांच करने में फूड डिपार्टमेंट क्यों पीछे रहता है?
आखिर क्या है कि फूड डिपार्टमेंट इस होटल में कार्रवाई से डरता है?
कभी इसकी जांच नहीं की गई कि इस वेज-नॉन वेज होटल में खाना कैसा पकाया जा रहा है या परोसा जा रहा है।
खाने की शुद्धता को लेकर कभी जांच नहीं की गई?
बहरहाल इस होटल को लेकर प्रशासन का ‘आर्शीवाद’ रूपी रवैया समझ से परे है।
Read More…Corruption : रिश्वत लेते उपयंत्री और रोजगार सहायक धराए
Read More…Allegation : पूर्व चौकी प्रभारी और आरक्षकों पर मारपीट करने का आरोप!