Rumination On Defeat : कमलनाथ बोले- हार स्वीकार, ओक्टे ने कहा- जवाबदारी मेरी !

लोकसभा चुनाव परिणाम के दूसरे दिन छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र नकुल

Rumination On Defeat : छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनादेश को स्वीकारते हुए कह दिया है कि जनता ने उनकी विदाई कर दी है जिसे वे स्वीकार करते हैं।

वे पूर्व सांसद और पुत्र नकुल के साथ बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे।

उन्होने कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ हार की समीक्षा की। होटल करन में सभी विधायकों और जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए कमलनाथ भावुक भी हो गए।

उन्होंने कहा कि मेरा और आपका राजनीतिक संबंध नहीं, पारिवारिक संबंध है।

छिंदवाड़ा की जनता ने मुझे जो विदाई दी है, वह मुझे स्वीकार है। कमलनाथ का कहना था कि उनकी वही भूमिका रहेगी, जो अब तक थी।

कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे दिल्ली की बैठक छोड़कर छिंदवाड़ा आए हैं तो सिर्फ यह कहने के लिए आए हैं कि चुनाव में आपने जो मेहनत की, उसका पोस्टमॉर्टम हमें करना है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधे तौर पर संवाद करते हुए कहा कि जिसे जो शिकायत होगी, वो सीधे तौर पर मुझे करें, मुझे मेल भी कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जो परिणाम सामने आए हैं, उसका किसी को विश्वास नहीं था कि इस तरह के परिणाम चुनाव के बाद सामने आएंगे।

हमें ही इसका पोस्टमॉर्टम करना है, कोई दूसरा नहीं करेगा। मेरा और आपका संबंध हमेशा बना रहेगा।

Read More… Chhindwara Loksabha 2024 Result : नकुल को नकारा, बंटी को चुना सांसद

ओक्टे ने सौंपा इस्तीफा, ली हार की जिम्मेदारी

बताया जाता है कि इस बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कमलनाथ को अपना इस्तीफा सौंपा।

इस दौरान ओक्टे भावुक भी हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं। शहर कांग्रेस समन्वयक आनंद बख्शी ने उन्हें ढांढस बंधाया।

हालांकि इस बैठक में उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है।

Read More… Police Action On Terror : शराब ठेकेदार मनोज मंडराह के सभी 6 गुर्गे गिरफ्तार

नकुल बोले- अमरवाड़ा जीतना है

इस बैठक को संबोधित करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि वे बोरिया बिस्तर बांधकर दिल्ली नहीं जा रहे हैं। वे तीन महीने बाद फिर आएंगे और अब अमरवाड़ा उपचुनाव जीतना है।

उन्होने कार्यकर्ताओं से अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कमर कसकर तैयार रहने का आव्हान किया।

Spread The News

One thought on “Rumination On Defeat : कमलनाथ बोले- हार स्वीकार, ओक्टे ने कहा- जवाबदारी मेरी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *