मुम्बई इंडियंस और चैन्नई सुपरकिंग्स की टीम पर लग रहे थे दाव
Speculative : छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर आईपीएल सट्टा पकड़ा है।
सटोरिए मुंबई इंडियंस और चैन्नई सुपरकिंग्स की टीमों पर दाव लगा रहे थे।
आरोपी को जेल बगीचा में लगी प्रदर्शनी के पीछे पानी की टंकी के नीचे से पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम अतुल कुशवाह पिता भूरा कुशवाह उम्र 25 वर्ष है।
वह वार्ड क्रमांक 09 राधाकृष्ण मंदिर के पास चौरई का रहने वाला है और वर्तमान में गुलाबरा के
गली नंबर 05 में किराये के मकान में रह रहा है। टीआई कोतवाली उमेश गोल्हानी ने बताया कि पुलिस
अधीक्षक अजय पाण्डेय के निर्देश हैं कि आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही की जाए।
निर्देश के पालन में एएसपी आयूष गुप्ता के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अजय सिंह राणा
के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 20 अप्रैल की रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त कर
आईपीएल सट्टे पर कार्यवाही करते हुये एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक लैपटाप, एक खाली बैग,
दो एन्ड्राइड मोबाइल फोन नगदी 5 हजार रूपये सहित कुल जुमला 70 हजार रुपये के जप्त किया गया।
आरोपी के लैपटाप की जांच करने पर क्रोम ब्राउजर में क्रिकेट मैच की आईडी खुली हुई दिखाई दी
जिस पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का रन एवं भाव दिखाई दे रहा है एवं
अतुल कुशवाह के पास मिले दो मोबाईल फोन मे भी क्रिकेट सट्टा की आईडी और हिसाब मिला है।
अतुल कुशवाह से क्रिकेट सट्टा की आईडी एवं हिसाब के संबंध में पूछताछ पर बताया कि उक्त क्रिकेट सट्टा
की आईडी विशाल नागर निवासी भोपाल ने 10 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से काम करने के लिये दिया था।
आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) म.प्र. पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 49 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध
कर विवेचना मे लिया गया है एक अन्य आरोपी विशाल नागर फरार है जिसकी तलाश पतासाजी की जा रही है।
इनकी रही भूमिका

इस मामले में आरोपी को पकडऩे में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी,
आरक्षक विकास बैस, सायबर प्रधान आरक्षक नितिन सिंह, आरक्षक आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Read More…Swindle : नोट पर नहीं थी गांधी जी की फोटो, खुल गया मामला
Read More…Leapord : तफरी पर तेंदुआ; सड़क किनारे कैमरे में हुआ कैद!