
Embarrassment : ‘हीरो’ बनने निकले नपा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की हो गई फजीहत!
महंगा पड़ा राजनीतिक स्टंट, पार्षदों ने कचरा डलवाया Embarrassment : छिंदवाड़ा। परासिया नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय और उपाध्यक्ष महेश सोमकुंवर को राजनीतिक स्टंट करना गुरूवार को (आज) महंगा पड़ गया। दोनों निकले तो थे जनता के सामने हीरो बनने लेकिन आम जनता के सामने उनकी जमकर किरकिरी हो गई। परासिया में मामला जमकर चर्चाओं…