Traffic Engineering : यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने होंगे प्रयोग !

जहां बार-बार जाम लगता है वहां से होगी शुरूआत

Traffic Engineering : छिंदवाड़ा। शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर एसपी अजय पांडे ने

कवायदों के निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक पुलिस जल्द ही उन क्षेत्रों में प्रयोग करती नजर आएगी जहां यातायात का दबाव अधिक है।

प्रयोग की शुरूआत उन मार्गें से होगी जहां बार-बार जाम की स्थिति बनती है।

एसपी श्री पांडे को यातायात संबंधी कुछ सुझाव मिले हैं जिन पर तत्काल ही एसपी ने अमल शुरू कर दिया है।

विशेष फोकस इंदिरा तिराहे से फव्वारा चौक मार्ग पर बने डिवाडर को बंद कर व्यवस्थाएं बनाने पर होगा

ताकि दिन में बार-बार जाम की स्थिति न बने।

हालांकि फिलहाल ये प्रायोगिक तौर पर किया जाएगा, यदि प्रयोग सफल होता है तो व्यवस्था आगे जारी रहेगी।

प्रेस काम्पलेक्स के सामने…

एसपी अजय पांडे ने यातायात पुलिस को जो निर्देश दिए हैं उनमें प्रेस काम्पलेक्स के सामने व्यवस्थाएं बनाने कहा है।

इस स्थान पर मटन मार्केट की ओर से आने वाला ट्रैफिक स्टेडियम गेट और इंदिरा तिराहे की ओर टर्न

होता है जिससे दिन में बार-बार जाम की स्थिति निर्मित होती है।

इसके कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हुईं हैं।

एमएलबी स्कूल मार्ग…

एमएलबी स्कूल मार्ग पर भी ट्रैफिक मैनेजमेंट के निर्देश एसपी ने दिए हैं।

यहां स्कूल लगने और छुट्टी के समय यातायात का दबाव बढ़ जाता है।

इस मार्ग पर एमएलबी के अलावा उत्कृष्ट विद्यालय भी है।

दोनों स्कूल लगने और छुट्टी का समय भी लगभग एक ही है।

बढ़ेगा टोइंग वैन का दायरा

शहर में सड़क पर या नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को उठाकर

यातायात थाने पहुंचाने वाली टोइंग वैन का दायरा भी बढ़ाने पर पुलिस अधिकारी विचार कर रहे हैं।

वर्तमान में यह टोइंग वैन जिला अस्पताल, मानसरोवर काम्पलेक्स से खजरी चौक तक कार्रवाई करती है।

अब इसे लालबाग रोड जैसे सकरे मार्गों (सड़क) पर खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश भी दिए जा सकते हैं।

Read More…Religious Festival : जन्मदिन पर भी केसरीनंदन ने की जनसुनवाई!

Read More…Serious : मोबाइल की लत ने ले ली बच्ची की जान

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *