Two Main Characters Of Victory : बंटी ने वचन निभाया, उत्तम ने बखूबी निभाई जिम्मेदारी

अमरवाड़ा में भाजपा की जीत के दो मुख्य किरदार

Two Main Characters Of Victory : छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा ने आखिरकार 16 वर्ष बाद विजयी ध्वज फहरा दिया। मुकाबला काफी कड़ा था।

एक समय ऐसा भी आया जब गिनती में लगातार चौथे राउंड से सत्रहवें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए थे और भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की धड़कनें तेज हो गईं थीं।

बहरहाल आखिरी के तीन राउंड की गिनती ने बाजी पलट दी और जीत भाजपा के खेमे में जा बैठी।

इस जीत में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश की पीएचई मंत्री सुश्री संपतिया उईके, जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव और कई नेताओं की भूमिका रही।

Read More… Amarwada By Election Result 2024 : 16 साल बाद अमरवाड़ा में भाजपा के सर जीत का सेहरा

अमरवाड़ा विधानसभा के इस उपचुनाव में दो अहम किरदार जिले से भी हैं जिनकी मेहनत ने भाजपा की इस जीत को उल्लेखनीय बना दिया।

इनमें एक हैं छिंदवाड़ा पांढुर्णा लोकसभा के सांसद बंटी विवेक साहू और दूसरे हैं अमरवाड़ा के युवा भाजपा नेता उत्तम ठाकुर।

उपचुनाव में दोनों की ही भूमिका मैदानी रही।

बंटी विवेक साहू ने जमीनी कार्यकर्ता के रूप में जहां इस चुनाव में काम किया वहीं उत्तम ठाकुर ने भी बखूबी अपनी जवाबदारी निभाई।

बताया जाता है कि सांसद बंटी साहू ने लोकसभा चुनावों के दौरान कमलेश शाह से वादा किया था कि वे उपचुनावों में कमलेश शाह को जिताने कोई कमी नहीं छोड़ेंगे और उन्होने अपना वादा निभाया।

वहीं आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तम ठाकुर को जिन क्षेत्रों का प्रभार दिया गया था उन सभी क्षेत्रों से भाजपा ने जीत दर्ज की है।

वे अपनी युवा टोली के साथ दुर्गम क्षेत्रों में वोटिंग के दिन शाम तक मतदाताओं के सतत संपर्क में बने रहे।

Read More… Political Farming : अमरवाड़ा में राजनीतिक खेती : बंटी ने हल चलाया, जीतू ने बोवनी की, नकुल ने डाली खाद

बहरहाल दोनों ही युवा नेताओं ने भाजपा की नाक सवाल बने इस उपचुनाव में बेजा मेहनत की जिसकी चर्चाएं भाजपा के गलियारों में चल रही हैं।

Spread The News

3 thoughts on “Two Main Characters Of Victory : बंटी ने वचन निभाया, उत्तम ने बखूबी निभाई जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *