कोयला चोरी को लेकर प्रबंधन की सख्ती
WCL News : छिंदवाड़ा। रावनवाड़ा शिवपुरी थाना क्षेत्र में चल रही कोयला चोरी रोकने सीआईएसएफ ने पेट्रोलिंग शुरू कर दी है।
अक्षर भास्कर द्वारा प्रकाशित समाचारों के बाद जागे कोल प्रबंधन ने अब सख्ती बरतना शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छिंदी खदान से निकलने वाले डंपरों के साथ सीआईएसएफ के जवानों की जीप पूरे रास्ते चलती है।
जवान इस बात का ध्यान रखते हैं कि डंपर कहीं भी रुके नहीं और कोयला चोरी न हो सके।
जवानों की निगरानी में रैक पाइंट में डंपर खाली होते हैं और फिर खदान पहुंचते हैं।
सूत्रों ने बताया कि हिल टॉप में डंपरों से कोयला चोरी करवाने वाला कमलेश फिलहाल अंडर ग्राउंड हो गया है।
वह मोबाइल बंद कर सभी के संपर्क से फिलहाल दूर हो गया है।
सीआईएसएफ इस बात का ध्यान रख रही है कि कमलेश के नजर आते ही उसकी ‘खातिरदारी’ कर दी जाए।
सब के काम बंद!
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ की सख्ती के बाद क्षेत्र में छोटे-बड़े सभी कोयला चोरों के काम बंद हो गए हैं।
ये सभी इसका जिम्मेदार कमलेश को मान रहे हैं।
बहरहाल ‘देर आए-दुरुस्त आए’ की तर्ज पर सीआईएसएफ ने वेकोलि को लगातार हो रहे नुकसान पर फिलहाल तो रोक लगा दी है।
हालांकि ये तभी तक है जब तक सीआईएसएफ की गश्त जारी है।
Read More…WCL News : CISF ने की डंपरों की जांच, कम मिला कोयला!
Read More…Chhindwara News : अवैध कोयला कारोबार का सरताज बना कमलेश!
Read More…Chhindwara News : रावनवाड़ा : कोयले का काला खेल फिर ‘चरम’ पर