विकास के तमाम दावों को झुठलाता जमकुंडा पंचायत का मामला
Worse Situation : छिंदवाड़ा। आए दिन सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास के दावे किए जाते हैं।
इन दावों की हकीकत कोई नहीं जांचता, लेकिन कभी-कभी ऐसी घटनाएं होती हैं जो विकास के इन दावों को झुठलाने के लिए काफी होती हैं।

ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत जमकुंडा में सामने आया। दरअसल, मोक्षधाम के लिए शासन की ओर से राशि आवंटित की जाती हैं।
लेकिन जमकुंडा एक ऐसी ग्राम पंचायत हैं, जहां मोक्षधाम के लिए न तो जमीन आवंटित हो पाई और न ही यहां अंतिम संस्कार के लिए शेड बन पाया।

हालात ये हैं कि बारिश के दिनों तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है।
जनप्रतिनिधियों ने भी इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया हैं। अंतिम संस्कार की व्यवस्था नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है।
मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस रंजीत पिता हजारीलाल खरे की बीमारी के कारण मौत हो गई।
अंतिम संस्कार करने के लिए शेड न होने एवं बारिश की वजह से ग्रामीण एवं परिजनों ने जैसे-तैसे तिरपाल लगाकर व्यवस्था बनाई।
पांच वर्षीय बेटी प्रियांशी ने उन्हें मुखाग्नि दी।
इस दौरान लगातार बारिश होती रही और लोग भीगते खड़े रहे।
ग्राम पंचायत जमकुंडा में 9 वार्डों के लिए मोक्षधाम एवं शेड की व्यवस्था नहीं की गई।

यहां ग्रामीण पंचायत भवन के पीछे दाह संस्कार करते हैं।
उपसरपंच राकेश खरे का कहना है कि कई बार मांग की गई, लेकिन मोक्षधाम में शेड नहीं बनाया गया, जिसकी वजह से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।
Read More…Bhujaliya Utsav Chhindwara : आल्हा ऊदल की झांकी के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा
जमकुंडा पंचायत में 13 वार्ड हैं।
4 वार्ड भाडरी में आते हैं और 9 वार्ड ग्राम जमकुंडा में है जिसकी आबादी लगभग 13 सौ से अधिक है।
उपसरपंच सहित ग्रामीण दीपक कुमरे, विजय इवनाती, मनीराम ब्रह्मवंशी, देवेन्द्र नागवंशी का कहना है कि यहां मोक्षधाम के लिए भूमि का आवंटन भी नहीं है।
Read More…Chhindwara News : 3 दिनों में 6 गायों की मौत!
जबकि शासन द्वारा मोक्षधाम की व्यवस्था हेतु राशि आवंटित की जाती है लेकिन यहां पंचायत की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं।
One thought on “Worse Situation : तिरपाल लगाकर किया अंतिम संस्कार”