अमरवाड़ा नगर पालिका की पूर्व सभापति ने की कलेक्टर से शिकायत
Amarwada Drama : छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में 10 अगस्त को बारात घर में हुए पट्टा वितरण कार्यक्रम को लेकर एक और शिकायत छिंदवाड़ा कलेक्टर से की गई है।
ये लिखित शिकायत नगर पालिका अमरवाड़ा की पूर्व सभापति श्रीमति दीपा मुकेश सूर्यवंशी ने की है।
शिकायत में उन्होने लिखा है कि पट्टा वितरण कार्यक्रम में जो पट्टे बांटे गए उनमें वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का फोटो नहीं लगा था बल्कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगा था।
पट्टों में इस गड़बड़ी को ठीक करने और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की फोटो लगाने के लिए वे स्वयं (दीपा मुकेश सूर्यवंशी) और वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद श्रीमति संतोषी दुर्गा वंशकार मांग कर रही थीं।
इसके चलते उन्हें जनप्रतिनिधि होने के बावजूद कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया।
इस गड़बड़ी से उन्होने कई बार अमरवाड़ा नगर पालिका सीएमओ और एसडीएम को अवगत करवाया लेकिन पट्टे पर वर्तमान मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगाई गई।
Read More…Chhindwara News : ‘नपाध्यक्ष पति मांगता है 12 और सीएमओ 8 पर्सेंट दक्षिणा’
शिकायत में श्रीमति दीपा मुकेश सूर्यवंशी ने कहा है कि इसी विरोध के चलते फर्जी तरीके से उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शासकीय कर्मचारियों को भी दे दिया पट्टा!
शिकायत में अमरवाड़ा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद एवं पूर्व सभापति श्रीमति दीपा मुकेश सूर्यवंशी ने लिखा है कि पट्टा वितरण में भारी अनियमितता बरती गई हैं।
कुछ शासकीय कर्मचारियों को भी पट्टा वितरण किया गया है।
Read More…Chhindwara News : सीएमओ के पीछे चप्पल लेकर दौड़ीं महिला पार्षद!