पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध शुरू की कार्रवाई
Complaint : छिंदवाड़ा। महावीर कॉलोनी निवासी कुछ महिलाओं को क्षेत्र के ही अधेड़ ने व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज दिए।
इसके बाद हंगामा मचा और महिलाएं कोतवाली पहुंच गईं। मामला गुरूवार शाम का है।
पुलिस से शिकायत में महिलाओं ने बताया कि स्थानीय निवासी अभय टेकाड़े 52 वर्ष लंबे समय से
व्हाट्सएप के जरिए उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा है और लगातार अभद्र व आपत्तिजनक मैसेज भेजता है।
महिलाओं का आरोप था कि अभय टेकाड़े न केवल अश्लील और आपत्तिजनक संदेश भेजता है, बल्कि देर रात शराब के नशे में धुत होकर अभद्र टिप्पणियां भी करता है।
महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं सुधरा।
लगातार बढ़ती मानसिक प्रताडऩा से तंग आकर कॉलोनी की महिलाएं एकजुट होकर कोतवाली थाने पहुंचीं।
उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की और पुलिस को व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीन शॉट व
अन्य साक्ष्य भी सौंपे। थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि शिकायत के साथ महिलाओं ने उन सभी
आपत्तिजनक संदेशों की प्रतियां प्रस्तुत की हैं, जो व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे गए थे।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।
Read More…Casualty : नाले में डूबे दो नौनिहाल, एसडीईआरएफ ने ढूंढा शव
Read More…Construction : नपेगा कांग्रेस के युवा नेता का काम्पलेक्स