ठेकेदार को एफडीआर वापस करने एडवांस ले चुका 20 हजार
Complaint : छिंदवाड़ा। नगर पालिका जुन्नारदेव में पदस्थ सब इंजीनियर अनुराग सरैया पर भ्रष्टाचार के
गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर एक ठेकेदार ने एफडीआर वापस करने के नाम पर 50 हजार रुपए की
रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। ठेकेदार ने बताया कि सब इंजीनियर अनुराग सरैया 20 हजार रुपए
एडवांस भी ले चुका है लेकिन इसके बावजूद काम नहीं कर रहा है। मामले की शिकायत ठेकेदार ने
सीएम हेल्पलाइप में भी की है। ठेकेदार ने बताया कि उनकी फर्म ने जून 2024 में नगर पालिका जुन्नारदेव
से लिए गए सड़क संबंधी काम पूरे कर दिए थे। काम लेने के एवज में फर्म ने लगभग 3 लाख 14 हजार रुपए की
एफडीआर नियमानुसार नगर पालिका में जमा की थी। काम पूरा होने के बाद उन्होने एफडीआर नगर पालिका से वापस मांगी।
अनुराग सरैया से पहले पदस्थ सब इंजीनियर ने इस संबंध में फाइल तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी थी।
इस बीच पूर्व सब इंजीनियर का तबादला हो गया। उनके स्थान पर अनुराग सरैया ने कार्यभार संभाला
जिसके बाद से वे ठेकेदार की एफडीआर संबंधी फाइल दबाकर बैठे हैं। ठेकेदार ने आरोप लगाया कि एफडीआर वापसी
को लेकर जब उन्होने सब इंजीनियर से बार-बार संपर्क किया तो उसने 20 हजार की रिश्वत मांगी।
इसके बाद भी एफडीआर वापस नहीं की तो ठेकेदार ने फिर संपर्क किया।
अब अनुराग सरैया 30 हजार रुपए की और मांग कर रहा है। इस संबंध में जुन्नारदेव नगर पालिका सीएमओ
नेहा धुर्वे एवं सब इंजीनियर अनुराग सरैया से उनका पक्ष जानने के लिए फोन पर संपर्क किया गया
लेकिन उन्होने फोन रिसीव नहीं किया।
इनका कहना है
मामला मेरी नजर में है। सब इंजीनियर अनुराग सरैया से मेरी चर्चा हुई थी। उन्होने बताया कि एग्रीमेंट के अनुसार
फिलहाल एफडीआर वापस नहीं की जा सकती। फिर भी यदि कोई बात रह गई हो तो मैं फिर से दिखवाता हूं और
यदि एफडीआर वापस की जा सकती होगी तो जरूर की जाएगी।
- रमेश सालोड़े, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,
सब इंजीनियर गुमराह कर रहा है। एफडीआर वापस करने के एवज में 20 हजार रुपए वह ले चुका है
और 30 हजार की मांग और कर रहा है। अब उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया है।
नियमानुसार उक्त एफडीआर वापस की जानी चाहिए।
- देवेंद्र धनोरिया, शिकायतकर्ता अर्णव इंटरप्राइजेस, छिंदवाड़ा