नागपुर रोड पर मणि महल के बाजू में शुरू हुआ स्टोर
LP Deal : छिंदवाड़ा। एलपी डील के ग्राहकों के लिए एक और खुश खबरी है। आज 3 सितंबर से कंपनी का
9वां स्टोर शुरू हो गया है। यह स्टोर नागपुर रोड पर मणि महल लॉन के बाजू में सागर कार डेकोर के पीछे
चंदनगांव में शुरू किया गया है। शुभारंभ अवसर पर इस स्टोर से खरीदी करने वालों के लिए कंपनी ने विशेष ऑफर भी रखे हैं।
इन ऑफर से अविश्वसनीय कीमतों पर रोजाना उपयोग की वस्तुएं ग्राहकों को उपलब्ध होंगी।
कंपनी के संचालक अंकित गुप्ता ने बताया कि इस महंगाई के दौर में एलपी डील लगातार अपने ग्राहकों को
कम कीमत पर रोजमर्रा का सामान उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है।
नए स्टोर पर आज पहले दिन बेहद कम कीमतों पर सामान की खरीददारी ग्राहक कर सकते हैं।
श्री गुप्ता ने बताया कि छिंदवाड़ा-पांढुर्णा लोकसभा सांसद विवेक बंटी साहू के हस्ते एलपी डील के
9वें स्टोर का शुभारंभ किया जा रहा है।
नए स्टोर पर ऑफर में आज खास


एलपी डील के पूर्व से संचालित स्टोर
- छिंदवाड़ा में आदर्श नगर, ओम आदित्य धाम के सामने, परासिया रोड।
- छिंदवाड़ा में नायरा पेट्रोल पंप के पास, नरसिंहपुर रोड।
- छिंदवाड़ा में राय बेकरी के सामने, खजरी रोड।
- परासिया में रेलवे ब्रिज के पास, छिंदवाड़ा रोड।
- परासिया में जनपद कार्यालय के पास, मेन मार्केट।
- डिंडोरी में नर्मदाजी के पुल के पास, साकेत नगर।
- सिवनी में हाउसिंग बोर्ड कालोनी, छिंदवाड़ा रोड।
- सागर में सिद्धि विनायक काम्पलेक्स, गढ़ा कोटा।
एलपी डील के नए ऑफर्स की जानकारी क लिए इस इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करें…
https://www.instagram.com/lpdeal_super_market/?hl=en
Read More…Vigil : कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, राहुल गांधी और पीएम मोदी के पुतले जले!
Read More…Complaint : सब इंजीनियर ने मांगी 50 हजार रुपए की रिश्वत, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत!