BJP MP News : समन्वय की प्रक्रिया पूरी, सूची जल्द

प्रदेश अध्यक्ष प्रवास पर, दो-तीन दिन करना पड़ सकता है इंतजार

BJP MP News : छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी की बहुप्रतीक्षित नवीन कार्यकारिणी को लेकर समन्वय की प्रक्रिया

पूरी कर ली गई है। जानकार बताते हैं कि तैयार सूची में किसी भी प्रकार के फेरबदल की संभावना लगभग शून्य हो गई है।

गुरूवार को (आज) भोपाल में संभाग प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार, छिंदवाड़ा में रायशुमारी के लिए आए

दोनों पर्यवेक्षक आदित्य बबला शुक्ला (बैतूल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष) एवं वीर बहादुर सिंह मवासी

(देवास भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष) के साथ छिंदवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव और

पांढुर्णा जिलाध्यक्ष संदीप मोहोड़ ने बैठक कर समन्वय की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।

अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की ओर से हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है।

दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान में प्रवास पर हैं। उनके राजधानी लौटते ही छिंदवाड़ा और पांढुर्णा की

जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। इसमें दो-तीन दिन का समय लग सकता है।

हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि इससे पहले यदि वे फोन पर भी ‘ओके’ बोल देते हैं तो भी सूची जारी कर दी जाएगी।

नेताओं की धड़कनें बढ़ीं…

छिंदवाड़ा और पांढुर्णा भाजपा जिला अध्यक्षों को भोपाल बुलाए जाने को लेकर भाजपा के स्थानीय नेताओं

की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। खासतौर पर उन नेताओं की जो खुद को किसी न किसी पद की दौड़ में मानकर चल रहे हैं।

दोनों जिलों में आज शाम तक सूची जारी होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

इनका कहना है

छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिलों की कार्यकारिणी को लेकर समन्वय की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। प्रदेश अध्यक्ष के प्रवास पर होने के कारण दो-तीन दिन लग सकते हैं। उनके निर्देश के बाद सूची जारी कर दी जाएगी।

  • अजय धवले, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

Read More…Celebration : ‘शुभंकर’ को शुभकामनाएं देने लगा रहा तांता

Read More…Vigil : कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, राहुल गांधी और पीएम मोदी के पुतले जले!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *