इंडियन आइडल फेम गायक पहुंचे छिंदवाड़ा, साझा किए अपने अनुभव
Press Confrence : छिंदवाड़ा। इंडियन आइडल फेम गायक सवाई भट्ट आज छिंदवाड़ा पहुंचे।
वे शुक्रवार शाम नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित छिंदवाड़ा गौरव दिवस कार्यक्रम में दशहरा मैदान में प्रस्तुति देंगे।
इससे पहले दोपहर लगभग 2 बजे उन्होने निगम महापौर विक्रम सिंह अहाके के साथ पत्रकारों से चर्चा की।
सवाई भट्ट ने कहा कि उन्हें आम जनता का भरपूर प्यार मिला जिसकी वजह से आज उनकी प्रतिभा को
भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है। उन्होने बताया कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हे कई परेशानियों का
सामना करना पड़ा। फिर वे प्रेमानंद जी महाराज से मिले और तब उन्हें समझ आया कि
माता-पिता की सेवा करना है और अपनी गायकी को और निखारना है।
इसके बाद उन्होने अपना पूरा फोकस गायकी पर कर दिया।
उन्होने अपने परिवार और इंडियन आइडल शो के संबंध में भी जानकारी दी।
सवाई भट्ट के अनुसार उन्होने हिमेश रेशमिया जी के लिए हाल ही में 15 गाने एल्बम के लिए गए हैं।
कुछ मूवी में भी उनके गाए गाने आने वाले हैं। सवाई भट्ट के साथ एक और कलाकार शहनाज फोगा भी
छिंदवाड़ा गौरव दिवस कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देंगी। उन्होने बताया कि वे राजस्थानी कला घूमर का प्रदर्शन करेंगी।
कलाकारों ने छिंदवाड़ा निगम महापौर विक्रम अहाके का आभार भी जताया।
Read More…Prorogation : श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों का महापौर ने लिया जायजा
Read More…Celebration : छिंदवाड़ा गौरव दिवस आज, सवाई भट्ट देंगे प्रस्तुति