सूची जारी होते ही सांसद से मिलने पहुंचीं जिला मंत्री और उपाध्यक्ष
BJP News : छिंदवाड़ा। जिला भाजपा की कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही नए और पुराने सभी पदाधिकारी
शुक्रवार को जिला कार्यालय पहुंचे। यहां बधाई और शुभकामनाएं देने का दौर जारी है।
इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अभिनंदन किया।
नवनियुक्त महामंत्री कमलेश उईके, विजय पांडे, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, कार्यालय मंत्री भरत घई

सहित पूर्व जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, पूर्व विधायक नत्थन शाह, संजय पटेल, धर्मेंद्र मिगलानी,
सत्येंद्र गुड्डा तिवारी, योगेंद्र राणा, दिवाकर सदारंग, अभिलाष गौहर, सौरभ बावरिया, संदीप सिंह चौहान, कुबेर सूर्यवंशी, शैलेंद्र मालवीय,
राहुल शर्मा आदि बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यालय में मौजूद हैं।
वहीं गुरुवार शाम को सूची जारी होने के बाद नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला और
जिला मंत्री गरिमा प्रतीक दामोदर ने सांसद विवेक साहू से मुलाकात की और उनका अभिनंदन किया।

Read More…BJP News : अधूरी कार्यकारिणी ने चौंकाया, कुछ पद होल्ड
Read More…Celebration : आपका स्नेह ही मेरी वास्तविक पूंजी : पं. रमेश दुबे