केवलारी की बेटी ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
Pride Of Seoni : केवलारी। सिवनी जिले की केवलारी तहसील की होनहार बेटी निकिषा बघेल जो कि
रघुनंदन सिंह बघेल एवं श्रीमती राजकुमारी बघेल की सुपुत्री हैं ने मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2024 में
शानदार सफलता अर्जित की है। उनका चयन प्रतिष्ठित पद सहायक संचालक (वित्त विभाग) पर हुआ है।
बता दें कि निकिषा ने कक्षा पांचवीं तक शिक्षा दीप ज्योति पब्लिक स्कूल, केवलारी से प्राप्त की है।
इसके बाद उन्होंने कक्षा 6 से आगे की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय से पूरी की।
स्नातक शिक्षा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, जबलपुर से तथा स्नातकोत्तर शिक्षा राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय,
छिंदवाड़ा से की। शिक्षा के साथ-साथ वे एनसीसी में भी सक्रिय रहीं, जिससे उनमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और
सेवा भावना का विकास हुआ। इसके साथ ही उन्होंने ताइक्वांडो में क्षेत्रीय स्तर प्रतिनिधित्व कर खेल क्षेत्र में भी
प्रतिभा दिखाई। निकिषा की इस उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
उन्होंने साबित किया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और प्रयास निरंतर हों, तो सफलता निश्चित है।
उनकी सफलता केवलारी और सिवनी जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
Read More…BJP News : भाजपा कार्यालय में बधाईयों का दौर जारी, पहुंच रहे पदाधिकारी
Read More…BJP News : अधूरी कार्यकारिणी ने चौंकाया, कुछ पद होल्ड