छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत मामले में स्वास्थ्य मंत्री का बयान
Kidney Fail : छिंदवाड़ा। परासिया में किडनी फेल होने से 9 बच्चों की मौत के मामले में सरकार अब भी
किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। बच्चों की मौत के मामले को लेकर प्रदेश भर में सवाल उठ रहे हैं।
इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मामले पर बयान दिया है।
उन्होंने बताया कि जांच के लिए भेजी गई 12 सिरप में से तीन की रिपोर्ट आ चुकी है, जिनमें कोई
आपत्तिजनक तत्व नहीं मिला है। स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव पहुंचे थे।
यहां उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों से
मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मीडिया से चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने छिंदवाड़ा की घटना पर जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 12 प्रकार की सिरप जांच के लिए भेजी गई थीं, जिनमें से तीन की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।
इन रिपोर्ट में बच्चों की मौत की पुष्टि करने वाला कोई तत्व नहीं पाया गया है।
मंत्री ने आशंका जताई कि यदि कोई दवा प्रतिबंधित होती है तो वह बाजार में उपलब्ध नहीं होती,
लेकिन इस बार दवाओं की किसी विशेष लॉट में गड़बड़ी की संभावना है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।
उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read More…Joining : नवागत कलेक्टर हरेन्द्र नारायण ने पदभार संभाला, ली बैठक
Read More…IAS : हरेंद्र नारायण ; कैट के शिक्षक रहे, बैंक की नौकरी में नहीं लगा मन