नागपुर में डेढ़ साल की एक और बच्ची ने तोड़ा दम
Kidney Failure : छिंदवाड़ा। जहरीले कफ सिरप के चलते एक और मासूम ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
सोमवार देर रात नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती डेढ़ वर्षीय धानी डेहरिया ने दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि बच्ची की किडनी पूरी तरह फेल हो चुकी थी। इस मौत के साथ ही जिले में मरने वाले
बच्चों का आंकड़ा अब 15 पर पहुंच गया है। मृतक बालिका तामिया ब्लॉक के जूनापानी गांव की रहने वाली थी।
बच्ची का प्राथमिक उपचार भी डॉक्टर प्रवीण सोनी ने किया था। आरोप है कि बच्ची को भी वही सिरप दिया गया था,
जो जांच के घेरे में है। बच्ची की तबीयत बिगडऩे पर उसे 26 सितंबर को नागपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में
भर्ती कराया गया था। सोमवार देर रात वह जिदगी की जंग हार गई।
कुल मौत का आंकड़ा 17 पहुंचा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले के अंदर अब तक 15 बच्चों
की मौत किडनी फेलियर से हुई है। दो बच्चे अन्य जिले के थे जिन्हें मिलाकर यह आंकड़ा 17 हो गया है।
Read More…Trouble : IMA ने बढ़ाई सरकार की मुसीबत ; अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
Read More…Kidney Fail : दवा में 48.6 प्रतिशत ‘जहर’