Protest : लापरवाही बरतने वाले डॉ. गेडाम दंपति को हटाने की मांग

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते और एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Protest : केवलारी। नगरवासियों, श्रमजीवी पत्रकार संघ केवलारी, केवलारी नागरिक जागरूक मंच ने

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मंडला सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते को केवलारी नगर प्रवास के

अवसर पर स्थानीय विश्राम गृह में विवादास्पद डॉ. प्रदीप गेडाम, डॉ. सुजाता गेडाम जो कि कुछ माह पूर्व

नगर परिषद लांजी जिला बालाघाट से एक बड़े सर्वदलीय उग्र आंदोलन के माध्यम से लांजी क्षेत्र की जनता ने

गंभीर आरोप एवं आरोपों से घिरे डॉ. दंपती जिन पर दवाइयों में, पैथोलॉजी जांच में कमीशनबाजी एवं

गर्भवती महिलाओं से रकम वसूली के चलते हटाया था। वहां से डॉ. गेडाम दंपति अपने राजनीतिक

जोड़ तोड़ करके सिविल अस्पताल केवलारी में पदस्थ हो गए। परंतु यहां भी डॉ. दंपति ने अपनी पुरानी

कार्यशैली प्रक्रिया, सिविल अस्पताल केवलारी में भी शुरू कर दिए। जिसमें डॉ. दम्पति अस्पताल में आये हुए

मरीजों से कहती हैं कि अस्पताल की पैथोलॉजी की जांच सही नहीं रहती है। यहां की सरकारी दवाइयां काम नहीं

करती फिर उनके द्वारा सुनिश्चित किये गए पैथालॉजी से जांच करवाई जाती है एवं दो निश्चित मेडिकल स्टोर से

दवा खरीदने के लिए बाध्य करना एवं किसी भी प्रकार के सर्टिफिकेट बनाने के लिए अस्पताल की ओपीडी में ही

रुपए की मांग कर रुपए लेना और अस्पताल में आए हुए महिला मरीजों को अपने सरकारी घर ले जाकर

इलाज के लिए बात करना। जिससे गरीब मध्यम वर्ग के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिले एवं नगर के पत्रकारों के द्वारा लगातार इन बातों का उल्लेख मीडिया के माध्यम से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री

डॉ. मोहन यादव, मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के साथ ही जिला कलेक्टर शीतल पटले,

जिला स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर को लगातार अवगत कराया जा रहा है।

नगरवासियों ने सांसद मंडला सिवनी लोकसभा क्षेत्र एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिस पर शीघ्र ही उचित कार्रवाई और यहां से विवादस्पद डॉ. दम्पति को हटाने की मांग प्रमुख है।

उपस्थित लोगों ने यह भी कहा यदि विवादित डॉ. दंपति को नहीं हटाया जाता तो केवलारी नगर

एक सर्वदलीय उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Read More…Campaign : मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यता अभियान की शुरुआत

Read More…Controvercy : विवादों में डॉ. सुजाता गेडाम की कार्यप्रणाली

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *