फिलहाल परासिया थाने में है मौजूद, कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील
Proceeding : छिंदवाड़ा। जहरीला सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के डायरेक्टर गोविंदन रंगनाथन को
एसआईटी कुछ देर बाद परासिया कोर्ट में पेश करेगी। इसके चलते परासिया कोर्ट पुलिस छावनी में
तब्दील कर दिया गया है। श्रीसन फार्मा का मालिक गोविंदन रंगनाथन को लेकर एसआईटी की टीम
फिलहाल परासिया थाने में मौजूद है। यहां तामिया, दमुआ, पुलिस लाइन, उमरेठ, रावनवाड़ा, परासिया
आदि थानों का बल तैनात किया गया है। बताया जाता है कि दोपहर 2 बजे के बाद उसे परासिया कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सुबह 7 बजे पहुंचे नागपुर एयरपोर्ट
इससे पहले सुबह लगभग सात बजे एसआईटी रंगनाथन को लेकर फ्लाइट से चेन्नई से नागपुर एयरपोर्ट पहुंची।
इसके बाद टीम कार से छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुई थी। रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि एसआईटी ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात तमिलनाडु के चेन्नई में दवा कंपनी
श्रीसन फार्मा के डायरेक्टर रंगनाथन को गिरफ्तार किया था। गुरुवार रात फ्लाइट से टीम रंगनाथन को लेकर
रवाना हुई और सुबह करीब 7 बजे नागपुर पहुंची।

अब तक 22 बने काल के ग्रास!
श्रीसन फार्मा के जहरीले सिरप से अब तक 22 बच्चे असमय काल का ग्रास बन गए हैं।
कोल्ड्रिफ सिरप पीने से छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा में अब तक 22 बच्चों की मौत हो चुकी है।
वकील बोले- नहीं करेंगे पैरवी
मानवता की इस लड़ाई में छिंदवाड़ा और परासिया के वकील भी शामिल हो गए हैं। वकीलों का कहना है कि वे
श्रीसन फार्मा कंपनी के डायरेक्टर रंगनाथन की कोर्ट में पैरवी नहीं करेंगे। परासिया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष
श्याम कुमार साहू ने कहा कि जिले का कोई भी अधिवक्ता ऐसे आरोपी की पैरवी नहीं करेगा।
अगर बाहर से कोई वकील उसकी पैरवी करने आता है तो यहां के अधिवक्ता उसका भी विरोध करेंगे।
Read More…CM Visit : पीडि़त परिवारों से मिले सीएम, बंधाया ढांढस
