परासिया में मृत बच्चों के परिजनों से की मुलाकात
Minister Visit : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह
गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने परासिया में जहरीली कफ सिरप से जान गवांने वाले बच्चों के परिवारों से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच का दायरा विस्तृत है। संपूर्ण जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का दायरा भी बढ़ सकता है।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि दुख की घड़ी में शामिल होने के लिए आया हूं।
मेरी प्राथमिकता है कि मुख्यमंत्री ने जो बात पीडि़त परिवारों के लिए कही है उस पर अमल हो।
ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। संबंधित परिवारों को सहायता उपलब्ध हो।
जांच में जो चीजें सामने आएंगी उसके आधार पर कार्रवाई का दायरा भी बढ़ सकता है।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव सहित भाजपा के पदाधिकारी और
स्थानीय नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुखिया खुद कर रहे थे मॉनिटरिंग
प्रभारी मंत्री ने बच्चों की मौतों के काफी दिनों बाद पीडि़तों तक पहुंचने के सवाल का भी जबाव दिया।
मंत्री ने बताया कि सरकार के मुखिया खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे। कार्रवाई और आवश्यक निर्देश उन्होंने दिए।
इनको लेकर जिला प्रशासन के साथ बातचीत जारी है। चूंकि मुख्यमंत्री स्वयं आकर देख चुके, उनके निर्देशों का अनुपालन कैसे हुआ है, यह जानने के लिए प्रभारी मंत्री होने के नाते मैं यहां पहुंचा हूं।
Read More…Bribe Case : केवलारी थाने का प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते धराया
Read More…Expression : बच्चों की मौत पर इवेंट की तरह दु:ख व्यक्त किया कमलनाथ ने : शेषराव यादव