कलेक्टर ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Keolari News : केवलारी। सिविल अस्पताल केवलारी में पदस्थ डॉ. प्रदीप गेडाम एवं उनकी धर्मपत्नी
डॉ. सुजाता गेडाम पर मरीजों से खुलेआम रिश्वत लेकर काम करने की गंभीर आरोप लगाए गए थे जिसका
एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में
अनफिट सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर डॉ. प्रदीप गेडाम द्वारा 200 रुपए लिए गए।
इसके साथ ही एक पत्रकार के साथ में डॉ. गेडाम दंपत्ति द्वारा बद्तमीजी की गई।
वायरल वीडियो में डॉ. सुजाता गेडाम द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो वायरल होने के बाद श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा डॉ. गेडाम दंपति की शिकायत
कलेक्टर एवं सीएमएचओ सिवनी से की गई। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ द्वारा
डॉ. प्रदीप गेडाम को केवलारी अस्पताल से हटा दिया गया एवं कलेक्टर द्वारा टीम बनाकर जांच के आदेश दिए गए थे।
जांच टीम ने लिए शिकायतकर्ताओं के बयान

कलेक्टर के निर्देशन में बनी जांच टीम एवं विभागीय अधिकारियों ने केवलारी सिविल अस्पताल पहुंचकर
शिकायतकर्ताओं एवं अन्य के बयान लिए। स्थानीय नागरिकों ने भी पहुंचकर डॉ. गेडाम दंपत्ति द्वारा
अस्पताल में की जा रही गड़बडिय़ों लेनदेन को मय प्रमाण प्रस्तुत किया जिसमें केवलारी, उगली, छीन्दा एवं
पलारी चौराहा में डॉ. दंपत्ति द्वारा प्राइवेट क्लीनिक संचालित करने, मरीजों को बाहर के मेडिकल की
दवाइयां लिखना और चिन्हित मेडिकलों से ही दवाई लेने का दबाव बनाने के प्रमाण प्रस्तुत किए हैं।
डॉ. गेडाम दंपत्ति द्वारा ओपीडी में आए मरीजों को प्राइवेट में इलाज कराने का दबाव बनाने व उन्हें
अपने घर में बुलाकर फीस के रूप में मोटी रकम लेने की भी शिकायत की गई है।
कुछ शिकायतकर्ताओं ने मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने और ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने के भी आरोप लगाए हैं।
जांच दल ने शिकायतकर्ताओं के साथ साथ आरोपी डॉ दंपत्ति के भी बयान लिए गए हैं जिसमें उन्होंने भी अपना पक्ष रखा।
ये हैं जांच टीम में

इस मामले की जांच कर रही टीम में जांच अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रवि शंकर सेन, जयपाल सिंह ठाकुर
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी, संदीप पटले उप संचालक सामाजिक न्याय सिवनी,
शशांक मेश्राम तहसीलदार केवलारी शामिल हैं।
Read More…Action : विवादास्पद डॉ. प्रदीप गेडाम को अस्पताल से हटाया गया
Read More…Protest : लापरवाही बरतने वाले डॉ. गेडाम दंपति को हटाने की मांग