Illegal Business : दीवाली में मीठा से ज्यादा बिकी शराब !

गांव-गांव देशी अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार चरमसीमा पर…

Illegal Business : केवलारी। दीपावली श्रीमाता लक्ष्मी कुबेर की पूजन का सात्विक त्यौहार है, लेकिन

शराब के नशे ने माहौल बिगाड़ा हुआ है। शराब ठेकेदार का अवैध शराब का कारोबार समूचे केवलारी थाना क्षेत्र

के गांव-गांव में स्थापित हो चुका है। पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से गांव-गांव में

विक्रेता बनाकर शराब बिकवाई जा रही है। आबकारी विभाग की नियमावली की बात करें तो पलारी,

केवलारी मुख्यालय का ठेका दुकान संचालित करने का है। लेकिन धन कमाने की लालसा में ठेकेदार ने

गांवों का सामाजिक सांस्कृति माहौल बिगाड़ा हुआ है। नई पीढ़ी को नशे का आदि बनाया जा रहा है।

गांवो में आसानी से उपलब्ध होने के कारण युवा पीढ़ी नशा की आदि हो गई है।

राजकीय राजमार्ग सिवनी मंडला के सिवनी बार्डर में बसे ग्वारी में रोड के किनारे गुमठियों में

अवैध शराब का कारोबार सहित गंगाटोला बोथिया, अहरबाडा, छींदा, कुम्हड़ा, सरेखा रोड सहित

गांव गांव में धड़ल्लेे से बिक रही है अवैध देशी अंग्रेजी शराब और शासन ने एक ही स्थान पर देशी/अंग्रेजी शराब

आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए कम्पोजिट नामकरण भी किया हुआ है।

दशकों से एक ही स्थान पर जमे होने के कारण अवैध शराब का व्यापार फैला

वर्षों से केवलारी, पलारी और छींदा क्षेत्र में एक ही आबकारी ठेकेदार का ठेका होने से अवैध तरीके से गांव-गांव में

अपने एजेंट बनाकर अधिक दामों में बेची जा रही शराब। मध्यप्रदेश शासन की रिन्यूअल करने की गलत

आबकारी नीति के कारण क्षेत्र मे एक ही ठेकेदार को ठेका लगभग दो दशकों से लगातार अवांटित हो रहा है।

‘सेटिंग’ के आगे सब नत मस्तक

झगरा की दुकान का विरोध वर्ष 2025 का ठेका आवंटित होने के पूर्व 27 मार्च 2025 को हरवंश पुरी झगरा ग्राम पंचायत

झगरा ने एसडीएम केवलारी को लिखित पत्र देकर बताया था कि शराब ठेकेदार द्वारा पलारी के ठेका के

नाम की दुकान हरवंशपुरी मे खोलने की तैयारी कर रहा है। गांव वाले और पंचायत के विरोध के बाबजूद

ठेकेदार के द्वारा नियम कानून को अपने जेब पर रखकर ठेका चालू कर दिया। कहा जाता है कि ‘सेटिंग’ के आगे सब नत मस्तक हैं।

Read More…Keolari News : प्रीतमसिंह तिलगाम ने संभाला थाने का प्रभार

Read More…Keolari News : डॉ. गेडाम दम्पत्ति की जांच करने बनी टीम

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *