Illegal Colony : एक और कालोनी अवैध घोषित

नगर निगम आयुक्त ने की कार्रवाई

Illegal Colony : छिंदवाड़ा। नगर निगम छिंदवाड़ा ने परासिया रोड क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की गई

एक कॉलोनी को अवैध घोषित कर दिया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब जांच में पाया गया कि

संबंधित भूमि पर बिना किसी विकास अनुमति के भूखंडों का विभाजन कर कॉलोनी का निर्माण किया गया था।

गानाराम पिता भागचंद निवासी पोआमा, छिंदवाड़ा (मप्र) द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत मौजा पोआमा

स्थित खसरा नंबर 130/2/2/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1, रकबा 0.2640 हेक्टेयर भूमि पर बिना वैधानिक

स्वीकृति के कॉलोनी विकसित की गई। भूमि को अलग अलग भूखंडों में विभाजित कर बेचा गया

जबकि इस कार्य के लिए किसी प्रकार की विकास अनुमति या कॉलोनी अनुज्ञा नगर निगम से प्राप्त नहीं की गई थी।

मामले की शिकायत प्राप्त होने पर नगर निगम द्वारा विभिन्न स्तरों पर जांच की गई।

जांच के दौरान संबंधित व्यक्ति से स्पष्टीकरण और दस्तावेज मांगे गए, परंतु संतोषजनक उत्तर न मिलने के बाद

नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने उक्त कॉलोनी को अवैध कॉलोनी घोषित करने के आदेश जारी किए।

आयुक्त श्री राय ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में बिना अनुमति कॉलोनी विकसित करना मध्यप्रदेश

नगर पालिक निगम अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन है। उन्होंने नागरिकों से कहा है कि वे किसी भी संपत्ति या

भूखंड की खरीद-फरोख्त से पहले उसकी वैधानिक स्थिति की जांच अवश्य करें, ताकि उन्हें

भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बिना अनुमति विकसित की गई कॉलोनियों के

विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, और दोषियों पर नियमानुसार दंडात्मक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Read More…ISBT Chhindwara : जामुनझिरी में बन सकता है अंतरराज्यीय बस टर्मिनल!

Read More…Visitation : सागर रेल लाइन के लिए दोनों सांसद मिलकर करेंगे प्रयास

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *