25 एकड़ जमीन देखी, हस्तांतरण के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी
ISBT Chhindwara : छिंदवाड़ा। जिला मुख्यालय पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) बनने का रास्ता
साफ होता नजर आ रहा है। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा और जिम्मेदारों की मेहनत रंग लाई तो
जामुनझिरी में यह बस टर्मिनल बनेगा। इसके लिए तकरीबन 25 एकड़ जमीन कचरा घर के पास
चिन्हित की गई है जिसके हस्तांतरण का प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम ने 25 एकड़ में बस टर्मिनल बनाने की योजना बनाई है जिसके लिए
कचराघर जामुनझिरी के पास जमीन देखी गई है। इस जमीन के हस्तांतरण के लिए राजस्व विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
नगर निगम में 25 जून को मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई थी। बैठक में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का प्रस्ताव आया था।
इसके लिए जमीन चिन्हित करने और तीन सदस्यीय दल गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया था।
पूर्व में रामगढी क्षेत्र में नगर निगम ने जमीन देखी थी लेकिन कुछ तकनीकी पेंच के चलते यहां बात आगे नहीं बढ़ सकी।
इसके बाद जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर ग्राम जामुनझिरी में जमीन देखी गई है।
नगर निगम के सहायक यंत्री विवेक चौहान ने बताया कि यह जमीन अभी प्रारंभिक स्तर पर है, उसके लिए
कलेक्टर को नगर निगम की ओर से आवेदन भेजा जाएगा। महापौर विक्रम अहाके के अनुसार 25 एकड़ जमीन देख ली गई है।
इसके लिए कलेक्टर के समक्ष जमीन हस्तांतरण का प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
Read More…Man Ki Baat : मन की बात कार्यक्रम बना देश की बात : बंटी विवेक साहू
Read More…Visitation : सागर रेल लाइन के लिए दोनों सांसद मिलकर करेंगे प्रयास
