सरकारी खजाने को चपत लगा रहे, कार्रवाई सिफर
Illegal Mining : छिंदवाड़ा। कुलबहरा और बोदरी नदी के संगम से रेत चोरी के मामले में जानकारी के ताले
लगातार खुल रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि ‘रेत से तेल’ निकालने के इस खेल में ‘मोना’ अकेला नहीं है।
उसके साथ तीन पार्टनर भी हैं। चारों पार्टनर की ट्रेक्टर-ट्रालियां इस स्थान से अवैध रूप से रेत निकालने के
काले काम में लगी हुई हैं। दूसरी ओर खनिज विभाग की नींद खुल ही नहीं रही है।
यहां पर कार्रवाई करना तो दूर विभाग के अधिकारी निरीक्षण के लिए भी जाने को तैयार नहीं हैं।
सूत्रों के अनुसार जिम्मेदारों को भरपूर ‘दक्षिणा’ हर माह घर बैठे मिल रही है जिसके कारण विभाग
आंखे बंद कर अवैध उत्खनन की मौन स्वीकृति दे रहा है। लंबे समय से सोनपुर क्षेत्र में चल रहे रेत के
इस अवैध कारोबार से ग्रामीण भी परेशान हैं, शिकायतें भी हुईं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मजबूत राजनीतिक संरक्षण और विभागीय कार्रवाई में इच्छाशक्ति की कमी के कारण सरकार को
जमकर चूना लगाया जा रहा है और जिम्मेदार अपनी जेबें भरने में व्यस्त है।
बहरहाल, देखना होगा कि आखिर कब तक खनिज विभाग सोनपुर क्षेत्र में रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगाता ?
Read More…Illegal Mining : ‘मोना’ का जलवा, खनिज अमला नत-मस्तक !
Read More…Illegal Mining : विभाग का ‘स्नेह’ इसलिए खुलेआम रेत चोरी !
