Illegal Mining : 4 ट्रेक्टरों को मिली अवैध रेत ‘उगाही’ की परमीशन !

पिंडरई स्थित पेंच नदी को छलनी कर रहे संजय, टंटू, चिंटू और विशाल

Illegal Mining : छिंदवाड़ा। कोयलांचल में एक बार फिर रेत का अवैध उत्खनन चालू कर दिया गया है।

यूं तो यह काला कारोबार कभी पूरी तरह बंद नहीं हुआ लेकिन अब परमीशन के साथ ‘काम’ किया जा रहा है।

रावनवाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध रेत उगाही के लिए फिलहाल 4 ट्रैक्टरों के संचालकों को परमीशन

दिए जाने की खबरें बाजार में चल रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पिंडरई में पेंच नदी से

दिन-रात रेत का काला कारोबार किया जा रहा है। जिन चार लोगों को परमीशन दी गई है उनमें

संजय, टंटू, चिंटू और विशाल शामिल हैं। परमीशन मिलते ही खुलेआम ट्रैक्टर नदी के आसपास ‘हुंकार’ भर रहे हैं।

बताया जाता है कि चारों ने अपने राजनीतिक कनेक्शन का उपयोग कर परमीशन हासिल की है।

जिस रफ्तार से अवैध रेत की उगाही यहां से की जा रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि

शासन को लाखों रुपए का चूना लगाने की परमीशन उन्हीं जिम्मेदारों ने दे दी है जिनके पास रखवाली का जिम्मा है।

बहरहाल, कहा जा रहा है कि जल्द ही परमीशन रद्द की जा सकती है।

Read More…Problem : छात्रा की शिकायत पर एफआईआर न होने को लेकर मचा बवाल

Read More…BJP News : लोकतंत्र की मजबूती का सबसे प्रभावी साधन है SIR : सोलंकी

Spread The News

One thought on “Illegal Mining : 4 ट्रेक्टरों को मिली अवैध रेत ‘उगाही’ की परमीशन !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *