Illegal Mining : खादी-खाकी से दोस्ती, माइनिंग से यारी…चौकड़ी पड़ी सब पर भारी !

संजय, टंटू, चिंटू और विशाल की जुगलबंदी निकाल रही ‘रेत से तेल’

Illegal Mining : छिंदवाड़ा। कोयलांचल में रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पिंडरई स्थित पेंच नदी से

अवैध रेत उत्खनन कर रही संजय, टंटू, चिंटू और विशाल की चौकड़ी सब पर भारी पड़ रही है।

इस क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के लिए कई लोगों की नजरें लगी थीं लेकिन ‘परमीशन’ मिली इस चौकड़ी को।

सूत्र बताते हैं कि संजय, टंटू, चिंटू और विशाल की चौकड़ी ने इस ‘परमीशन’ को पाने के लिए

एड़ी चोटी का जोर लगाया है। इसमें खादी-खाकी से दोस्ती के रिश्ते ढूंढे गए और

माइनिंग में भी याराना संबंध तलाशे गए। दक्षिणा तय हुई और फिर मिल गई पेंच नदी को छलनी करने की परमीशन।

अब लगातार अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। टै्रक्टर के चालकों को भी पूरी समझाइश दी गई है कि

जब भी कोई पकड़े तो किस व्यक्ति से बात कराना है। नेता के लिए अलग, पुलिस के पकडऩे पर अलग और

माइनिंग के पकडऩे पर अलग-अलग नंबरों पर बात करने की व्यवस्था बनाई गई है।

बहरहाल, अभी तक इस व्यवस्था का ज्यादा उपयोग करने की नौबत नहीं आई है और ‘रेत से तेल’ निकालने का काम लगातार जारी है।

Read More…Illegal Mining : 4 ट्रेक्टरों को मिली अवैध रेत ‘उगाही’ की परमीशन !

Read More…Humanity : जब एसपी खुद पहुंच गए घायलों की मदद करने…

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *