Celebration : राधारानी के रूप में कलाकारों ने मन मोहा

दुर्गाम्बा का 11वां पाटोत्सव विशाल शोभायात्रा के साथ संपन्न

Celebration : केवलारी। नगर के हृदय स्थल पर स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित श्री दुर्गाम्बा का 11वां पाटोत्सव

विशाल शोभायात्रा के सम्पन्न हुआ। प्रतिवर्ष मार्ग शीर्ष मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी एवं पूर्णमासी को

जयंती स्वरूप पटोत्सव मनाया जाता है। मंदिर के पुजारी शास्त्री शशि भूषण तिवारी व पंडित व्रजराज दुबे के

मुखारविंद से प्रथम दिवस श्री दुर्गाम्बा के विधि विधान से समग्र पुजन, मंडप देवताओं का आवहान,

नवचंडी यज्ञ, नावरण पूजन, हवन, महाआरती, सुहासिनीं पूजन सम्पन्न हुई। दिनांक 4 दिसंबर को

दोपहर 12 बजे से बाहर से आये राधा कृष्ण रुप के कलाकार बेंड बाजो की धुन पर भगवान श्री कृष्ण के

महारास नृत्य की झलकियों के साथ नगर मे 300 बालिकाओं के कलश धारण किये श्री माता की

शोभा यात्रा निकाली गयी। तत्पश्चात लक्ष्मण मोदी, प्रमोद मोदी, विशाल मोदी परिवार के द्वारा

56 भोग अर्पण कर, दुर्गा मंदिर समिति के द्वारा शोभायात्रा मे शामिल सैकडो बालिकाओं का पूजन कर

प्रतीक स्वरूप टिफिन बॉक्स भेंट किए गए। विशाल भंडारा के साथ श्री माता का 11वां पाटोत्सव सम्पन्न हुआ।

दो दिवासीय नगर के इस एतिहासिक कार्यक्रम में सेकडों महिलाओं, पुरूषों की उपस्थिति रही।

जिसमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र राधा रानी स्वरूप में बहार से आये कलाकारों का था

जिन्होंने नगर शोभा यात्रा में चौक चोराहों पर कृष्ण राधा संग प्रेम गीतों पर महारास का मंचन नृत्य के द्वारा किया।

Read More…Illegal Mining : खादी-खाकी से दोस्ती, माइनिंग से यारी…चौकड़ी पड़ी सब पर भारी !

Read More…Illegal Mining : 4 ट्रेक्टरों को मिली अवैध रेत ‘उगाही’ की परमीशन !

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *