Illegal Mining : माइनिंग की टीम पहुंची लेकिन ‘गायब’ हो गई चौकड़ी !

संजय, टंटू, चिंटू और विशाल को मिला ‘सेटिंग’ का फायदा

Illegal Mining : छिंदवाड़ा। कोयलांचल के रावनवाड़ा थाना क्षेत्र में पिंडरई स्थित पेंच नदी से

अवैध रेत उत्खनन को लेकर अक्षर भास्कर के समाचारों का असर हुआ है।

इस मामले के खुलासे और लगातार समाचारों के प्रकाशन के बाद माइनिंग की टीम गुरूवार को

उस स्थान पर निरीक्षण के लिए पहुंची लेकिन रेत चोरों की चौकड़ी संजय, टंटू, चिंटू और विशाल मौके से गायब हो गए।

सूत्र बताते हैं कि टीम के आने की भनक पहले ही लग गई थी। इसके चलते मौके से ट्रैक्टर ट्राली

और मजदूरों को हटा दिया गया। गौरतलब है कि अक्षर भास्कर ने पहले ही इस बात की आशंका व्यक्त की थी कि

रेत चोरों की उक्त चौकड़ी की ‘सेटिंग’ हो चुकी है। इसी के चलते माइनिंग की टीम के पहुंचने के पहले ही

मौके से सब हटा दिया गया। खनिज विभाग में रेत चोर चौकड़ी ने अपने ‘मुखबिर’ लगा रखे हैं जो

टीम के निकलते ही ‘खबरदार’ कर देते हैं और टीम को कुछ नहीं मिलता। इस बार भी यही हुआ।

माइनिंग की टीम को अवैध रेत उत्खनन के ‘ताजे सबूत’ तो भरपूर मिले लेकिन कोई ट्रैक्टर-ट्राली

या मजदूर मौके पर नहीं मिला। हालांकि टीम ने मौके की फोटोग्राफी करवाई है।

अब देखना है कि रेत चोर चौकड़ी के सदस्य संजय, टंटू, चिंटू और विशाल कब तक

सरकारी नजरों से खुद को बचाने में सफल होते हैं।

इनका कहना है

पिंडरई स्थित पेंच नदी से अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने के बाद खनिज विभाग की टीम

मौके पर गई थी। अवैध उत्खनन के निशान तो मिले हैं लेकिन कोई वाहन मौके पर नहीं मिला।

आगे भी नजर रखी जाएगी ताकि कोई अवैध उत्खनन न कर सके।

  • स्नेहलता ठवरे
  • खनिज निरीक्षक, छिंदवाड़ा

Read More…Illegal Mining : 4 ट्रेक्टरों को मिली अवैध रेत ‘उगाही’ की परमीशन !

Read More…Illegal Mining : खादी-खाकी से दोस्ती, माइनिंग से यारी…चौकड़ी पड़ी सब पर भारी !

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *