भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सहित अन्य ने की शिकायत
Complaint : छिंदवाड़ा। नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य कर रही कंपनी यूनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर
गलत तरीके से टेंडर हथियाने के आरोप लगे हैं। मामले की शिकायत नगर निगम आयुक्त से की गई है।
शिकायत में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष व पूर्व पार्षद जगेंद्र अल्डक समेत वार्ड के
लोगों ने गलत तरीके से टेंडर लेने का प्रयास करने व विकास कार्यों में बाधा बनने का आरोप ठेका फर्म पर लगाया है।
कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर भाजपा नेताओं ने यूनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर
और भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
‘फर्जी’ दस्तावेज लगाए !
लगाए गए आरोपों में यह भी कहा गया है कि यूनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नामक फर्म के पार्टनर
हरिप्रसाद वर्मा, रिसीकांत वर्मा एवं विनोद कुमार गवनेकर द्वारा जानबूझकर फर्जी, भ्रामक एवं
विरोधाभासी दस्तावेज प्रस्तुत कर टेंडर प्राप्त करने का कपटपूर्ण प्रयास किया गया है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि शहर समेत उनके वार्डों में होने वाले निर्माण कार्यों की लिए
जारी निविदा में मिथ्या अनुभव प्रमाण पत्र, दूसरे जिले में किए विरोधाभाषी कार्य पूर्णता के दस्तावेज,
बिना ऑडिट रिपोर्ट के टर्नओवर के प्रमाण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत किए गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि कार्य प्राप्त नहीं होने की स्थिति में शहर विकास व वार्ड के विकास कार्य में
बाधा उत्पन्न की जा रही है। उन्होंने दस्तावेजों में गड़बड़ी वाली फर्म की जांच कर उचित व कठोरतम
कार्रवाई की मांग की है। साथ ही शहर व वार्ड के विकास कार्यों को शीघ्र शुरू कराने का आग्रह किया है।
एफआईआर की मांग
पूर्व पाषर्द और भाजपा नेता जगेंद्र अलडक सहित शिकायतकर्ताओं के अनुसार उक्त फर्म के साझेदारों द्वारा
जालसाजी, गलत दस्तावेजों का उपयोग एवं धोखाधड़ी कर टेंडर प्रक्रिया को प्रभावित करने का
प्रयास किया गया है, जो बीएनएस 2023 की धाराओं के अंतर्गत दंडनीय है।
उन्होने मांग की है कि आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 316, 335 और 338 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जाए।
Read More…Illegal Mining : माइनिंग की टीम पहुंची लेकिन ‘गायब’ हो गई चौकड़ी !
Read More…Writing : स्वयंसेवकों का जीवन एक आदर्श और प्रेरणा देने वाला…
