5 दिवसीय होगा पंचमुखी शिक्षा का प्रशिक्षण
Starting : केवलारी। एकल विद्यालय द्वारा एकल अभियान पंचमुखी शिक्षा के तहत 5 दिवसीय
आचार्य अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 दिसंबर दिन शनिवार को स्थानीय बघेल मंगल भवन में शुरू किया गया।
यह कार्यक्रम 5 दिवसीय होगा। शुभारंभ अवसर पर उपस्थित संंच अध्यक्ष नीरज जैन (मोनू) एवं
संंच सक्रिय सदस्य डा. अक्षय अवधवाल ने बताया कि एकल अभियान गांव-गांव में चलने वाली पंचमुखी शिक्षा है,
जिसमें बच्चों को संस्कार एवं पंचमुखी शिक्षा के बारे में पढ़ाया जाता है एवं एकल अभियान से
अंचल प्रशिक्षण प्रमुख सुश्री मंजू उइके एवं अरूण साहु, भरत मरावी, राधिका, पंचम शरण,
सुभद्रा नीलेश एवं 45 आचार्य इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उक्त प्रशिक्षण का समापन 10 दिसंबर दिन बुधवार को होना है।

Read More…Demand : केवलारी रेलवे स्टेशन में बढ़ाई जाएं रेल यात्री सुविधाएं
Read More…Religious : सेवा, परोपकार और करुणा मानवीय मूल्यों के अभिन्न अंग : मुनि श्री
