Drill : आयोग के हस्तक्षेप के बाद शुरू हुई सड़क निर्माण की कवायद

गोंगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को साथ लेकर पीडब्लूडी की टीम ने की नपाई

Drill : छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार हरनभटा-मंडली

सड़क निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। पीडब्लूडी की टीम ने हाल ही में इस मार्ग की नपाई कर

इस्टीमेट तैयार करना शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के

राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश नागवंशी ने 30 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर

उन्हें एक पत्र सौंपा था जिसमें कहा गया था कि ग्राम मंडला-मंडली से ग्राम हरनभटा और लोहांगी को

जोडऩे वाली सड़क की हालत बद्तर हो गई है। इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां दोपहिया

वाहन से भी आवागमन नहीं हो पा रहा है। इसके कारण आसपास के गांव आने जाने के लिए शिवपुरी या

पलटवाड़ा वैकल्पिक मार्ग का उपयोग क्षेत्रवासी करते हैं जिससे उन्हें लगभग साढ़े तीन किलोमीटर के

स्थान पर 12 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। पत्र में यह भी कहा गया था कि डब्लूसीएल इस क्षेत्र में

कोयला खदानों का संचालन करती है लेकिन ग्रामीणों को कोई भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है।

इसी तारतम्य में आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई की जानकारी मांगी थी।

इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए पीडब्लू की टीम गोंगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश नागवंशी को साथ लेकर

ग्राम मंडला-मंडली और हरनभटा पहुंची और सड़क की नपाई की। इस दौरान लोनिवि के उपयंत्री एनसी सूर्यवंशी,

सरपंच श्री मर्सकोले, दुर्गा बंदेवार आदि मौजूद रहे। गोंगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश नागवंशी ने बताया कि

इस वित्तीय वर्ष में संभवत: यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी और क्षेत्रवासियों के लिए आवागमन सुलभ हो सकेगा।

Read More…CM Visit : मध्यप्रदेश नक्सल आतंक से फ्री हुआ : सीएम

Read More…Demand : केवलारी रेलवे स्टेशन में बढ़ाई जाएं रेल यात्री सुविधाएं

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *