एक बार फिर धरमटेकरी चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
Allegation : छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाने की धरमटेकरी चौकी पुलिस का अमला एक बार फिर विभाग की
किरकिरी करवा रहा है। कुछ दिन पहले इसी चौकी के अमले की कार्यप्रणाली के चलते सांसद बंटी विवेक साहू
ने चौकी के सामने धरने पर बैठने की तैयारी तक कर ली थी। फिलहाल मामला ग्राम सारना का है जहां
एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला इतना बिगड़ गया कि आरोपियों ने पीडि़त पक्ष के घर पर
न सिर्फ पत्थरबाजी की बल्कि नाबालिग के दो भाइयों के साथ जमकर मारपीट की।

हमले में नाबालिग को भी चोटें आई हैं। जब पीडि़त पक्ष इस मामले की शिकायत करने
चौकी पहुंचा तो घायलों की एमएलसी करवाने की बजाय पुलिस कर्मियों ने उन्हें अस्पताल
जाने की सलाह दी और कहा कि अस्पताल में अपने आप एमएलसी हो जाएगी। मामले से जुड़ा
एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में नाबालिग के भाई ने
बताया कि सारना शराब दुकान के पास स्थित अवैध अहाते में उठने-बैठने वाले कुछ लड़के
उसकी बहन को छेड़ते थे। इसी बात पर 28 दिसंबर की सुबह आरोपी अमन खत्री, क्रिश, दीपक,
आयुष, दीप, आर्यन, अमन, बिल्लू, अरविंद, राज, अंश, नवीन आदि उनके घर पहुंचे और
गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। घटना के बाद जब पीडि़त शिकायत लेकर धरमटेकरी चौकी पहुंचे तो
पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
रात में जमकर बरसाए पत्थर
पीडि़तों का आरोप है कि उसी रात आरोपियों का एक बड़ा झुंड फिर उनके घर पहुंचा और पत्थरबाजी
शुरू कर दी। हमले में घर के बाहर खड़ी गाडिय़ां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पत्थर घर के अंदर तक पहुंचे,
जिससे नाबालिग बहन घायल हो गई, वहीं मारपीट में युवक के कान से खून निकल आया।
इसके बाद 112 पर कॉल करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़तों को चौकी ले जाया गया,
लेकिन आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस ने उनकी शिकायत के अनुसार मामला दर्ज नहीं किया और इसे
सामान्य विवाद का मामला बताकर दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने एमएलसी नहीं कराई
पीडि़तों का कहना है कि मारपीट के बाद पुलिस ने एमएलसी कराने को कहा, लेकिन एमएलसी के लिए कोई
कांस्टेबल साथ नहीं भेजा गया, जिससे मेडिकल जांच नहीं हो सकी। इसी आक्रोश में पीडि़त युवक ने चौकी के
अंदर वीडियो बनाया, जो अब सामने आया है। वीडियो में युवक चौकी प्रभारी से एमएलसी को लेकर
सवाल करता नजर आ रहा है, जिस पर चौकी प्रभारी यह कहते सुने जा रहे हैं कि सीधे अस्पताल जाने पर
भी एमएलसी हो जाती है।
कलेक्टर और एसपी से शिकायत
पूरे मामले को लेकर पीडि़त पक्ष ने पुलिस अधीक्षक और छिंदवाड़ा कलेक्टर से शिकायत की है।
साथ ही घटना से जुड़े फोटो और वीडियो साक्ष्य भी सौंपे गए हैं। पीडि़त परिवार ने आरोपियों
पर कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
Read More…Podar International : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में नए मानदंड स्थापित कर रहा पोदार स्कूल
Read More…Illegal : खनिज अधिकारी का ‘अडिय़ल’ रवैया, कलेक्टर को भी गुमराह करने में लगे !
