Accident : कारों की टक्कर; पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

वीभत्स स्थिति, कार काटकर निकालने पड़े शव

Accident : छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थानांतर्गत ग्राम घाट परासिया में दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में पिता पुत्र सहित तीन कार सवार असमय काल के गाल में समा गए और पांच गंभीर घायल हो गए।

कारे इस कदर क्षतिग्रस्त हो गईं कि उन्हें काटकर शव निकालने पड़े।

घटना सोमवार दोपहर लगभग 3.30 बजे की बताई जाती है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में छिंदवाड़ा निवासी 32 वर्षीय दिनेश उईके

और उनके 4 माह के पुत्र सागर की मौत हो गई।

घटना में मृत एक 29 वर्षीय महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

ये हुए घायल

इस दुर्घटना में देवांशी पिता दिनेश उईके 9 वर्ष, वेदांत पिता दिनेश उईके 11 वर्ष,

राजेश साहू 45 वर्ष निवासी नागपुर, धीरज ढोके पिता अजबराव 40 वर्ष निवासी नागपुर

और महेश भामकर 40 वर्ष निवासी नागपुर गंभीर घायल हो गए।

जिला अस्पताल में उनका उपचार जारी है।

मंदिर जा रहे थे…

घायल धीरज ढोके ने बताया कि वह नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।

वह सोमवार को कार से कपुरदा मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।

इस दौरान सामने से आ रही कार से उनकी टक्कर हो गई।

उनकी कार में 3 लोग सवार थे।

सज्जू सूर्यवंशी ने बताया कि दिनेश उईके कपुरदा माता मंदिर दर्शन के लिए परिवार के साथ जाने वाले थे।

इसलिए रविवार रात को उन्होंने पड़ोसी से कार ली थी।

वह पत्नी कंचन उईके और तीन बच्चों के साथ सुबह मंदिर के लिए रवाना हुए थे।

Read More…BJP News : भाजपा भारत को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित : बंटी विवेक साहू

Read More…Ramnavmi : नगरी अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना नजर आया…

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *