Action : आइडियल कंस्ट्रक्शन का भुगतान रुकेगा!

सड़क ठीक करनी होगी तभी होगा पेमेंट

Action : छिंदवाड़ा। कुकड़ा स्थित वार्ड क्रमांक 04 में बदहाल सड़क के मामले में कमिश्नर ने संज्ञान लिया है।

अक्षर भास्कर डिजिटल द्वारा लगातार उठाए जा रहे जनहित के इस मुद्दे पर निगम प्रशासन ने

गंभीरता दिखाते हुए डब्लूबीएम का काम करने वाली आइडियल कंस्ट्रक्शन कंपनी का भुगतान

फिलहाल रोकने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगम कमिश्नर सीपी राय ने

मंगलवार को इस सड़क की वस्तुस्थिति जांचने निगम के प्रभारी ईई हिमांशु अतुलकर को निर्देशित किया।

Read More…Question : आइडियल कंस्ट्रक्शन पर क्यों मेहरबान निगम ?

उन्होने कहा है कि सड़क के गड्ढों को तत्काल भरवाने की व्यवस्था की जाए।

कमिश्नर श्री राय ने कहा कि जब तक सड़क ठीक नहीं हो जाती आइडियल कंस्ट्रक्शन का भुगतान न किया जाए।

Read More…Public Problem : चंद घंटों की बारिश ने उधेड़कर रख दी सड़क!

गौरतलब है कि कुकड़ा से झंडा-मोहरली की ओर जाने वाली इस सड़क पर कुकड़ा में लगभग 500 मीटर में

डामरीकरण नहीं हुआ है और डब्लूबीएम में गड्ढे हो गए हैं जिससे राहगीरों का आवागमन मुश्किल हो गया है।

Read More…Public Problem : भ्रष्टाचार की एक और ‘इबारत’ लिखने सड़क तैयार!

इन बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से दुपहिया चालक आए दिन चोटिल हो रहे हैं।

क्षेत्रवासियों में सड़क की बद्तर स्थिति को लेकर भारी रोष है।

इनका कहना है

सड़क का निरीक्षण कर उसे सुधारने और गड्ढे भरने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही यह कार्य कर लिया जाएगा जिससे क्षेत्रवासियों और वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी। बारिश रुकने पर डामरीकरण का कार्य किया जाएगा।

– सीपी राय, कमिश्नर

नगर पालिक निगम, छिंदवाड़ा

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *