Admonishment : संकट में धैर्य और मानसिक संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं हनुमान जी : बंटी विवेक साहू

सांसद ने मंदिरों में माथा टेका, की जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना

Admonishment : छिंदवाड़ा। हनुमान जयंती पर सांसद बंटी विवेक साहू ने कार्यक्रमों में मौजूद लोगों को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में भगवान श्रीराम के भक्त बजरंगबली जी को सात चिरंजीवियों में से एक माना जाता है।

ऐसा कहा जाता है कि वे कलयुग में भी जीवित हैं।

उनकी कृपा से जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं।

सांसद हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जिले भर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।

उन्होने मंदिरों में माथा टेका और जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

उन्होने कहा कि हनुमानजी का जीवन सिखाता है कि संकट में मनोबल और मानसिक एकाग्रता बनाए रखना है।

सांसद ने कोष्टीपुरा छापाखाना में स्थित श्री रूद्रात्मक हनुमान मंदिर में हवन के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल अनुसुईया उईके भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं।

सांसद श्री साहू चंदनगांव में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव एवं अखंड हरिनाम सत्ता के कार्यक्रम में,

गुरैया चांदनी चौक में स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित भंडारे में, पोआमा में स्थित

संत श्री हरिहर महराज के मंदिर में, सभापति जगेन्द्र अल्डक के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में

एवं छिंदवाड़ा शहर में कई स्थानों पर आयोजित भंडारा के कार्यक्रम में और कोसमी स्थित

हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की।

सांसद ने खिरसाडोह में स्थित हनुमान मंदिर में भी दर्शन किये, परासिया में भाजपा जिला मंत्री अनुज पाटकर

के निवास स्थान के पास झांकी के दर्शन किये एवं दमुआ में स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित सुन्दरकांड

आरती में शामिल हुए। उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश साहू, राजू नरोटे, अरविंद राजपूत,

जितेन्द्र राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, मोनू साहू, अनुज पाटकर, नरेंद्र विश्वकर्मा,

विश्वेन्द्र बैस सहित आयोजन समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Read More…Communal Marriage : सांसद ने आदिवासी कन्याओं के पांव पखारे

Read More…Religious Festival : 108 जोड़ों ने की श्री सत्यनारायण कथा

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *